अमेरिकी नागरिकों से ठगी करने वाला मुख्य सरगना गिरफ्तार, इंदौर के साथ चंडीगढ़ में भी फैला रखा था जाल

Edited By meena, Updated: 28 Jun, 2022 04:13 PM

the main gangster who cheated american citizens arrested

साल 2020 में इंदौर क्राइम ब्रांच में दर्ज हुए प्रकरण के बाद से फरार चल रहे ठगोरे को इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने उत्तराखंड से इंटरनेशनल कॉल सेंटर के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है।

इंदौर(सचिन बहरानी): साल 2020 में इंदौर क्राइम ब्रांच में दर्ज हुए प्रकरण के बाद से फरार चल रहे ठगोरे को इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने उत्तराखंड से इंटरनेशनल कॉल सेंटर के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 20 हजार का इनाम भी था वही अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई भी लगातार इंदौर पुलिस के संपर्क में थी ताकि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद असलियत पता चल सके।

PunjabKesari

दरअसल, इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र की कमर्शियल बिल्डिंग में ठगोरे करण भट्ट ने इंटरनेशनल कॉल सेंटर खोला था। जहां कॉल सेंटर कर्मचारियों द्वारा अमेरिकन एक्सेंट में बातचीत कर अमेरिका में रहने वाले लोगो अपने जाल में फंसाया जाता था और निवेश सहित सोशल सिक्योरिटी नंबर का किसी भी क्रिमिनल केस में उपयोग का डर दिखाकर धोखाधड़ी की जाती थी। क्राइम ब्रांच के मुताबिक अब तक मुख्य सरगना करण भट्ट ने जालसाजों की टीम के साथ 2 से 4 हजार अमेरिकी नागरिकों से हजारों डॉलर की ठगी की है। डीसीपी क्राइम ब्रांच निमिष अग्रवाल ने बताया कि 2020 में क्राइम ब्रांच में एक प्रकरण कायम हुआ था जिसमें अमेरिकी नागरिकों के साथ ठगी करने के लिए फर्जी कॉल सेंटर संचालित हो रहा था। जिसमें मुख्य आरोपी करण भट्ट उस समय से ही फरार था। उसको क्राइम ब्रांच द्वारा पकड़ा गया है। डीसीपी के मुताबिक करण भट्ट ही कॉल सेंटर का मास्टरमाइंड था और उस के इशारे पर अमेरिकन्स के साथ तरह-तरह की बातें कर ठगा जा रहा था। उन्होंने बताया कि इस मामले में इंदौर पुलिस एफबीआई से भी लगातार संपर्क में थी।

PunjabKesari

वही जानकारी ये भी मिली कि इसी तरह का कॉल सेंटर आरोपी द्वारा चंडीगढ़ में भी संचालित किया जा रहा था और इंदौर से भागने से पहले ही उस कॉल सेंटर को संचालित किया जा रहा था। डीसीपी क्राइम ब्रांच ने बताया कि इसे लेकर भी चंडीगढ़ पुलिस को सूचना दी जा रही है। वही आरोपी से अभी पूछताछ जारी है ताकि पता चल सके कि उसके नेटवर्क में और कौन शामिल था। वही कॉल सेंटर में काम करने वाले लोग अमेरिकी लोगों से इंग्लिश में बात कर ठगी को अंजाम देते थे। फिलहाल, मास्टरमाइंड ठगोरा पुलिस की गिरफ्त में है और इसके पहले पुलिस ने 22 लोगों को इसी मामले में गिरफ्तार किया है। इधर, माना जा रहा है कि मुख्य आरोपी के पकड़े जाने के बाद अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई एक बार फिर इंदौर में दस्तक दे सकती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!