होमगार्ड्स के वेतन के लिए किया गया है 100 करोड़ का प्रावधान- बाला बच्चन

Edited By suman, Updated: 15 Jan, 2019 10:02 AM

100 crores for the salary of home guard will be given to the soldiers

गृह एवं जेल मंत्री बाला बच्चन ने बताया है कि ''होमगार्ड और एसडीईआरएफ को पिछले 2 माह से वेतन नहीं मिलने की समस्या को दूर करने के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट में 100 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया है। आने वाले समय में मुख्य बजट में आवश्यकताओं को देखते...

भोपाल: गृह एवं जेल मंत्री बाला बच्चन ने बताया है कि 'होमगार्ड और एसडीईआरएफ को पिछले 2 माह से वेतन नहीं मिलने की समस्या को दूर करने के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट में 100 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया है। आने वाले समय में मुख्य बजट में आवश्यकताओं को देखते हुए अधिक बजट का प्रावधान किया जाएगा'। दरअसल,  बच्चन होमगार्ड और एसडीईआरएफ के सैनिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।  इस दौरान यह भी कहा कि, होमगार्ड और एसडीईआरएफ ने प्रदेश और दूसरे राज्यों में बेहतरीन सेवाएं दी हैं।

PunjabKesari

 

अपनी जान पर खेल कर दूसरों की जान बचाई है। बच्चन ने बेहतर सेवाएं देने के लिए होमगार्ड और एसडीईआरएफ के जवानों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि 'हमेशा परिणामोन्मुखी कार्य करें। राज्य सरकार उनके हित के लिये विशेष प्रयास करेगी। वहाीं, प्रमुख सचिव गृह मलय श्रीवास्तव ने कहा कि जब भी प्रदेश को होमगार्ड और एसडीईआरएफ की सहायता की जरूरत पड़ी, ये जवान कठिन परिस्थितियों में भी हमेशा डटे रहे। जवानों का काम प्रशंसनीय है।'


 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!