माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा आज से शुरू, ग्वालियर में बाप व बेटी परीक्षा देने पहुंचे

Edited By Jagdev Singh, Updated: 02 Mar, 2020 01:05 PM

12th board exam sec edu start 2day mp father daughter gwalior take exam

माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की बारहवीं बोर्ड की परीक्षा आज शुरू हो गई। ऐसे में एक अनोखी बात देखने को मिली। जहां बारहवीं का पहला पेपर विशिष्ट भाषा हिंदी रहा। ग्वालियर में आज परीक्षा में पद्मा विद्यालय में बाप और बेटी दोनों एक साथ परीक्षा देने...

भोपाल: माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की बारहवीं बोर्ड की परीक्षा आज शुरू हो गई। ऐसे में एक अनोखी बात देखने को मिली। जहां बारहवीं का पहला पेपर विशिष्ट भाषा हिंदी रहा। ग्वालियर में आज परीक्षा में पद्मा विद्यालय में बाप और बेटी दोनों एक साथ परीक्षा देने पहुंचे। पिता बाल किशन सैनी और बेटी तान्या सैनी दोनों एक ही सेंटर पर परीक्षा देने आए।

पिता बाल किशन सैनी यूनियन बैंक के कर्मचारी हैं। परीक्षा का समय सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक रहा। सभी परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए परीक्षार्थियों की कड़ी चैकिंग गई। परीक्षार्थी 8 बजे से पहले ही परीक्षा केंद्र पहुंच गए थे। दिव्यांग विद्यार्थियों की परीक्षा का समय दोपहर एक बजे से 4 बजे तक रखा गया। इस साल बारहवीं की परीक्षा में 8 लाख 2 हजार विद्यार्थी 3657 परीक्षा केंद्रों शामिल हो रहे हैं। 10वीं -12वीं दोनों परीक्षाओं में करीब 20 लाख विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं।

विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र में निर्देश दिए गए थे कि परीक्षा केंद्र पर सभी विद्यार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रात: 8:30 बजे तक उपस्थित हो जाएं। परीक्षा कक्ष में 8:45 के बाद किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं प्रदेश के 448 संवेदनशील और 257 अति संवेदनशील केंद्रों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इन केंद्रों की वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी भी की जा रही है। दसवीं की परीक्षा 3 मार्च से शुरू हो रही है। पहला पेपर द्वितीय व तृतीय भाषा संस्कृत से होगा। इसमें प्रदेश से करीब साढ़े 11 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे।

परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मिनट पूर्व प्रात: 8:50 बजे विद्यार्थियों को उत्तरपुस्तिका एवं पांच मिनट पहले यानि 8:55 पर प्रश्न-पत्र दिए गए। 9 बजे से परीक्षा शुरू हुई। भोपाल जिले में 97 परीक्षा केंद्र : भोपाल जिले में 97 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सोमवार को 12वीं की परीक्षा में भोपाल जिले में करीब 33 हजार विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी, भोपाल नितिन सक्सेना ने बताया कि जिले के सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। तैयारी पूरी कर ली गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!