MP में कुदरत के कहर से 16 लोगों की मौत, CM कमलनाथ ने PM मोदी पर साधा निशाना

Edited By ASHISH KUMAR, Updated: 17 Apr, 2019 01:11 PM

16 dead in kundrat s death cm kamal nath shot dead at pm

मध्यप्रदेश में अचानक बदले मौसम से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। एक तरफ किसानों की खड़ी फसलें, मंडियों में पड़ा अनाज खराब हुआ है वहीं आकाशीय बिजली गिरने से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम की मार झेल रहे परिवारों के साथ जहां सीएम कमलनाथ ने...

भोपाल: मध्यप्रदेश में अचानक बदले मौसम से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। एक तरफ किसानों की खड़ी फसलें, मंडियों में पड़ा अनाज खराब हुआ है वहीं आकाशीय बिजली गिरने से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम की मार झेल रहे परिवारों के साथ जहां सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर संवेदना जाहिर की है। वहीं इस मामले में पीएम मोदी द्वारा मध्य प्रदेश को अनदेखा करने पर निशाना साधा है।

PunjabKesari


दरअसल, गुजरात में मौसम की वजह से हुई 9 लोगों के पीड़ित परिवारों को पीएम मोदी ने 2-2 लाख रुपए सहायता देने की घोषणा की है। लेकिन मध्यप्रदेश में लाखों किसानों की फसलें तबाह हो गई तथा आसमानी बिजली गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई। जिनमें से इंदौर के एक ही परिवार के 3 लोग भी शामिल है। पीएम मोदी ने उन्हें अनदेखा किया है तथा कोई सहायता नहीं दी है।
 

PunjabKesari

सीएम कमलनाथ ने मोदी द्वारा प्रदेश के साथ हुए इस सौतेले व्यवहार के लिए ट्वीट कर नाराजगी जाहिर की है तथा कहा है कि आप देश के पीएम ना कि गुजरात के। एमपी में भी बेमौसम बारिश व तूफ़ान के कारण आकाशीय बिजली गिरने से 10 से अधिक लोगों की मौत हुई है। लेकिन आपकी संवेदनाएं सिर्फ़ गुजरात तक सीमित क्यों ? भले यहां आपकी पार्टी की सरकार नहीं है लेकिन लोग यहां भी बस्ते है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!