दो कि.मी. दूर पैदल चलकर भोजन लेने पहुंचा विकलांग बुजुर्ग, सोशल डिस्टेंस की पालना कर लोगों के लिए बने

Edited By meena, Updated: 20 Apr, 2020 01:36 PM

2 km elderly reached to walk on foot to take food

लॉकडाउन के कारण काम धंधा ठप्प हो गया है। आलम यह है कि दिहाड़ीदार लोग एक वक्त की रोटी के लिए भी मोहताज है। ऐसे में कई लोग समाजसेवियों द्वारा मुफ्त में बांटा जाने वाले भोजन या सामग्री को पाने के लिए टूट पड़ते हैं। नतीजन लॉकडाउन जो कि कोरोना को हराने...

अशोकनगर(भारतेंदु बैंस): लॉकडाउन के कारण काम धंधा ठप्प हो गया है। आलम यह है कि दिहाड़ीदार लोग एक वक्त की रोटी के लिए भी मोहताज है। ऐसे में कई लोग समाजसेवियों द्वारा मुफ्त में बांटा जाने वाले भोजन या सामग्री को पाने के लिए टूट पड़ते हैं। नतीजन लॉकडाउन जो कि कोरोना को हराने के लिए लागू किया गया है, धज्जियां उड़ाते हैं। लेकिन समाज में कई ऐसे भी लोग हैं जो चाहे कितने भी मजबूर क्यों न हो लॉकडाउन की पालना कर रहे हैं। एक ऐसी ही मिसाल अशोकनगर जिले के एक विकलांग बुजुर्ग ने पेश ने पेश की। जहां अप्रैल की तपती दोपहर में तेज धूप के बीच परिवार की भूख मिटाने की चिंता के बीच जब लोगों से जानकारी मिली की पूर्व विधायक के ऑफिस से राशन वितरण हो रहा है तो भगवत सिंह बैसाखी के सहारे 2 किलोमीटर तक चल कर राशन लेने पहुंचा।

PunjabKesari

वहां देखा तो सोशल डिस्टेंस की वजह से लंबी लाइन लगी हुई थी विकलांग बुजुर्ग भी सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए गोल घेरे में खड़ा हो गया लेकिन जब बहुत तेज धूप हुई तो पैर से विकलांग बुजुर्ग का खड़ा रहना असहनीय हुआ। तभी इस बुजुर्ग ने अपना कृत्रिम पैर(नकली) निकालकर गोल घेरे में रख दिया और बैसाखी के सहारे छांव में जाकर बैठ गया लेकिन जब इस दिव्यांग पर पूर्व विधायक जजपाल सिंह की नजर पड़ी तो उन्होंने भोजन तो दिया ही साथ ही तांगा बुलवाकर बुजुर्ग को घर तक पहुंचाया। इतना ही नहीं लॉक डाऊन तक उसके घर राशन व भोजन भेजने की व्यवस्था कर दी ।

PunjabKesari

दिव्यांग बुजुर्ग ने बताया कि 7 साल पहले ट्रेन हादसे में उसका पैर कट गया था तब से ही वह असहाय हो गए हैं उसके घर में 6 सदस्य हैं और घर में खाने के लिए कुछ नहीं बचा।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!