भिंड में गणेश विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से 4 बच्चों की मौत, 2 सगे भाई भी शामिल

Edited By Shivam, Updated: 19 Sep, 2021 09:54 PM

4 children died due to drowning in pond during ganesh immersion in bhind

जिले के मेहगांव कस्बे में गणेश विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। गणेश विसर्जन के समय मेहगांव के नजदीक तालाब में नहाने गए 10 से 12 साल की उम्र के 4 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। एक स्थानीय युवक द्वारा अपने साथियों के साथ तत्काल रेस्क्यू कर चारों...

भिंड (योगेन्द्र भदौरिया): जिले के मेहगांव कस्बे में गणेश विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। गणेश विसर्जन के समय मेहगांव के नजदीक तालाब में नहाने गए 10 से 12 साल की उम्र के 4 बच्चों की डूबने से मौत हो गई। एक स्थानीय युवक द्वारा अपने साथियों के साथ तत्काल रेस्क्यू कर चारों बच्चों के शवों को निकाला गया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और बच्चों को अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। हालांकि एक बच्चे के परिजन उसे ग्वालियर लेकर गए लेकिन रास्ते से वापस लौट आए। 

PunjabKesari, Haryana

हादसे की सूचना मिलते ही मेहगांव थाना प्रभारी डीबीएस तोमर भी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और वह खुद भी वर्दी उतारकर तालाब में कूद गए। क्योंकि आशंका जताई जा रही थी कि तालाब में कुछ और भी बच्चे डूबे हो सकते हैं। ऐसे में थाना प्रभारी ने खुद तालाब में कूदकर बच्चों की तलाश की। चार बच्चों की मौत की पुष्टि पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई है जिनमें दो सगे भाई भी शामिल हैं। सभी बच्चों की उम्र महज 10 से 12 साल बताई जा रही है।

प्रशासन द्वारा बच्चों के परिजनों को तत्काल 10-10 हजार रुपये की सहायता रेडक्रॉस से दिलवाई गई है। जबकि जान जोखिम में डालकर बच्चों को पानी से निकालने वाले करू चौधरी को भी दस हजार रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी। वहीं राज्यमंत्री ने भी अपनी तरफ से 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की बात कही है। 

PunjabKesari, haryana

बच्चों का रेस्क्यू करने वाले करू चौधरी का कहना है कि तालाब के किनारे हर साल गणेश विसर्जन होता है लेकिन पुलिस प्रशासन का कोई व्यक्ति मौके पर मौजूद नहीं था। सूचना दिए जाने के बावजूद पुलिस एक घंटे देरी से पहुंची। वहीं बच्चों को अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर भी आधा घंटे देरी से पहुंचे और एक बच्चे की सांसें चलने पर भी उसको मृत घोषित कर दिया। ऐसे में वह पूरी तरह पुलिस प्रशासन की लापरवाही मामले में बता रहे हैं। 

वहीं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह का कहना है कि स्थानीय शांति समिति की बैठक में निश्चित किया गया था कि इस तालाब में विसर्जन नहीं होगा और जो जगह विसर्जन के लिए निर्धारित की गई थी वहां पर पुलिस प्रशासन के लोग मुस्तैद हैं। नदियों के किनारे तो लाइट और रस्सियों की व्यवस्था भी की गई है। वहीं स्थानीय विधायक प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री ओ पी एस भदौरिया ने भी घटना को बेहद दुखद बताते हुए कहा है कि वह पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!