पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सुरक्षा गार्डों पर हमला कर बंदूक लूटने वाले 4 शातिर बदमाश गिरफ्तार

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 30 Aug, 2021 01:01 PM

4 vicious crooks arrested for robbing the gun by attacking the security guards

बानमोर के औद्योगिक क्षेत्र में शीतल ऑर्गेनिक फूड प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री के सुरक्षा गार्डों पर हमला कर उनकी दो बंदूक लूटने वाले गिरोह को पुलिस ने रविवार को धर दबोचा। पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनसे लूटी गई सुरक्षा गार्डों की...

मुरैना: बानमोर के औद्योगिक क्षेत्र में शीतल ऑर्गेनिक फूड प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री के सुरक्षा गार्डों पर हमला कर उनकी दो बंदूक लूटने वाले गिरोह को पुलिस ने रविवार को धर दबोचा। पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनसे लूटी गई सुरक्षा गार्डों की दोनों ही बंदूकों को बरामद कर लिया है। बदमाशों ने शुक्रवार की रात ही इस वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद बानमोर, नूराबाद पुलिस इन बदमाशों की तलाश में जुटी गई। जिन्हें पुलिस ने रविवार को धर दबोचा।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Morena, robbery, gun, crime, Morena police, accused arrested

ASP राय सिंह नरवरिया ने बताया कि वारदात के बाद बदमाशों की धर पकड़ के लिए टीमें गठित कर दी गई थी। SDOP दीपाली चंदोरिया के नेतृत्व में बानमोर, नूराबाद व सायबर सेल टीम को लगाया गया। जिसमें कुछ शातिर बदमाशों की लोकेशन इस इलाके में मिली। जिन पर पहले  भी गंभीर अपराध दर्ज थे। जिनकी धर पकड़ शुरू की गई तो 4 बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया। जिनसे गार्डों की लूटी गई एक 12 बोर की बंदूक और एक 315 बोर की बंदूक को बरामद कर लिया है। उधर पकड़े गए बदमाश बेहद शातिर अपराधी हैं। जिनमें सूरज जाटव, प्रदीप गुर्जर, दीपेंद्र बघेल व रामगणेश है। जिन पर हत्या, लूट जैसे संगीन अपराध दर्जन है। प्रदीप गुर्जर हत्या के आरोप में जेल से पेरोल पर बाहर था। वहीं रामगणेश भी दिमनी में हुई लूट में शामिल रहा था। जिसे पूर्व में पकड़ा गया था। पुलिस ने जब शातिर बदमाशों की साइबर के जरिए तलाश की तो इनकी लोकेशन मिल गई। जिस पर पुलिस ने इन्हें धर दबोचा।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!