घूंघट की आड़ में अब नहीं होगा अब फर्जी मतदान, जानिए वजह

Edited By suman, Updated: 17 Sep, 2018 06:04 PM

55 5000 ghoonghat kee aad mein ab nahin hoga ab pharjee matadaan

इस बार के विधानसभा चुनाव में वोटिंग वाले दिन कई नए प्रयोग होंगे। चुनावों के दौरान कई बार ऐसा सुनने में आता है कि महिलाओं के घूंघट का सहारा लेकर लोगों ने फर्जी वोट का इस्तेमाल किया है। ऐसी महिलाएं जो घूंघट डाल कर वोट डालने पहुंचती है और उनकी पहचान...

 ग्वालियर :इस बार के विधानसभा चुनाव में वोटिंग वाले दिन कई नए प्रयोग होंगे। चुनावों के दौरान कई बार ऐसा सुनने में आता है कि महिलाओं के घूंघट का सहारा लेकर लोगों ने फर्जी वोट का इस्तेमाल किया है। ऐसी महिलाएं जो घूंघट डाल कर वोट डालने पहुंचती है और उनकी पहचान सरकारी विभाग नहीं कर पाता। उनकी पहचान अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता करेंगे। इसका सबसे ज्यादा ध्यान ग्रामीण क्षेत्र की पोलिंग सेंटरों पर रखा जाएगा।
PunjabKesariग्वालियर जिले में महिला वोटरों की कुल संख्या 6,76,076 तक पहुंच गई है। अफसर ऐसे पोलिंग सेंटर तलाश रहे हैं जहां महिलाएं ज्यादा हैं और वोट डालने कम आती हैं। यहां पर वोटिंग बढ़ाने के लिए पिंक पोलिंग सेंटर बनेंगे। इन में पुलिस पोलिंग स्टाफ व अन्य कर्मचारी महिला ही रहेंगी। यह प्रयोग शहरी क्षेत्र के कुछ पोलिंग सेंटरों पर ही होगा। विधानसभा चुनाव में घूंघट में आने वाली महिलाओं की पहचान के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को तैनात किया जाएगा तथा पोलिंग सेंटर के बाहर बीएलओ अपने क्षेत्र के वोटों की मदद के लिए बैठेंगे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!