MP में कोरोना को लेकर सख्त हुई शिवराज सरकार, यहां से आने वाले लोगों को 7 दिन का क्वारंटाइन

Edited By shahil sharma, Updated: 14 Mar, 2021 08:01 PM

7 days quarantine for people who coming from maharashtra

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। इसमें कहा गया है कि महाराष्ट्र राज्य के सीमावर्ती जिलों से आए समस्त यात्रियों की पहचान कर उन्हें सात दिन तक क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई है।

भोपाल (इजहार हसन खान): कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। इसमें कहा गया है कि महाराष्ट्र राज्य के सीमावर्ती जिलों से आए समस्त यात्रियों की पहचान कर उन्हें सात दिन तक क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई है।

इसका प्रचार प्रसार नगर निकाय और ग्राम पंचायतों में किया जाए। इसके साथ ही सीमावर्ती जिलों छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी, खंडवा, बड़वानी, बुरहानपुर, खरगौन, बैतूल में महाराष्ट्र से आने वाले मालवाहक वाहनों, ट्रकों के आवागमन को बाधित नहीं किया जाएगा, लेकिन सीमा पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य रूप से की जाएगी।

अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा ने सभी कलेक्टरों को निर्देश में कहा है कि भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, बालाघाट, सिवनी, बैतूल, छिंदवाड़ा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, रतलाम और उज्जैन में पुलिस और नगर निगम के वाहनों में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, रोको टोको संबंधी जनजागरण की सूचनाएं आवश्यक रूप से दी जाएं।

भोपाल, इंदौर और महाराष्ट्र से सटे सीमावर्ती जिलों में बंद हाल में आयोजित सभी प्रकार के कार्यक्रम 50 प्रतिशत क्षमता के साथ (अधिकतम 200 व्यक्ति) आयोजित हो सकेंगे।  इसके अलावा प्रदेश के सभी जिलों में दुकानों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में रस्सी के माध्यम से या चूने के गोले बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित की जाए। इसका पालन नहीं करने वालों पर प्रशासन कार्रवाई करे साथ ही सभी जिलों में क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी की बैठकें बुलाकर इसके पालन को लेकर चर्चा की जाए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!