पुलिस को चकमा देकर भाग गए हत्या और डकैती के 8 आरोपी, 3 दोबारा दबोचे

Edited By Vikas kumar, Updated: 08 Aug, 2019 05:30 PM

8 accused murder robbery managed escape by dodging police department

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में पुलिस के हाथों से बदमाशों के फरार होने का एक मामला सामने आया है।दरअसल, उमरानाला चौकी में एक बुढ़े आदमी की हत्या करने और डकैती के आठ आरोपी बदमाश कांस्टेबलों के साथ मारपीट करके फरार हो गए।

छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में पुलिस के हाथों से बदमाशों के फरार होने का एक मामला सामने आया है। दरअसल, उमरानाला चौकी में एक बुढ़े आदमी की हत्या करने और डकैती के आठ आरोपी बदमाश कांस्टेबलों के साथ मारपीट करके फरार हो गए। हालांकि कड़े प्रयास के बाद पुलिस उन्हें पकड़ने में कामयाब रही। लेकिन इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में दरोगा सहित छह और पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।

PunjabKesari

लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी हुए निलंबित
पुलिस ने बताया कि कल रात फरार हुए आरोपियों के मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मचारियों और थाना के दरोगा मोहखैड राजेंद्र मर्सकोले, उपनिरीक्षक दीपक डहेरिया, प्रधान आरक्षक राम प्रसाद इवनाती, नानक राम पाल, आरक्षक रमन उइके,अजय सोलंकी और विजय जाट को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है।

PunjabKesari

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मोहखेड़ थाना क्षेत्र की उमरानाला पुलिस चौकी में हत्या और डकैती के 8 आरोपी मंगलवार रात को पुलिसकर्मियों पर हमला कर फरार हो गए। पुलिस ने बाताया कि रात के करीब एक बजे आरोपियों ने पीने के लिए पानी मांगा।जैसे ही सिपाही ने पानी देने के लिए हवालात का ताला खोला सभी आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया और बाहर निकल आए। हवालात से बाहर निकलते ही अन्य दो सिपाहियों को भी उन्होंने घायल कर दिया और पुलिस चौकी से फरार हो गए।

PunjabKesari

बता दें कि पुलिस ने उन्हें दो दिन पहले ही गिरफ्तार किया था और पांच दिन की पुलिस रिमांड में लिया था। 25 जुलाई को इन 8 बदमाशों ने छिंदवाड़ा में एक मकान में डकैती डालते हुए घर के मुखिया के सिर में रॉड मारकर हत्या कर दी थी।बदमाशों को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करनी थी। उन्हें उमरानाला चौकी लाया गया था| बदमाशों के फरार होने की घटना से हड़कंप मच गया और खोजबीन शुरू हुई, जिसमें तीन को महाराष्ट्र पुलिस ने पकड़ लिया है और उन्हें छिंदवाड़ा लाया जा रहा है। इन्हीं आरोपियों ने छह माह पहले पूर्व सिवनी जिले के घंसौर में एसडीओपी के घर से शासकीय पिस्टल चोरी की थी। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!