पाकिस्तान का पुतला जलाकर आतंक का विरोध कर रहे युवक के कपड़ों में लगी आग, मचा हड़कंप

Edited By ASHISH KUMAR, Updated: 16 Feb, 2019 02:14 PM

a fire in the clothes of a young man opposed to terror

पुलवामा में गुरुवार को सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में जनता का गुस्सा अभी चरम पर है। हमले के दूसरे दिन शुक्रवार को शहरभर में विभिन्न संगठनों ने पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंक कर विरोध जताया। लालबाग में पाकिस्तान का पुतला जलाते...

बुरहानपुर: पुलवामा में गुरुवार को सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में जनता का गुस्सा अभी चरम पर है। हमले के दूसरे दिन शुक्रवार को शहरभर में विभिन्न संगठनों ने पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंक कर विरोध जताया। लालबाग में पाकिस्तान का पुतला जलाते समय एक युवक के शर्ट में आग लग गई। जान बचाने के लिए वह भीड़ में भागा। लोगों ने उसका शर्ट उतार कर आग बुझाई। आग से युवक को मामूली चोटें आई है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, लालबाग में रेलवे स्टेशन के पास हिंदू सेवा समिति ने आतंकी हमले के विरोध में पुतला फूंका। समिति पदाधिकारी और घटना के विरोध में भारी भीड़ यहां जमा हुई।व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीएम प्रगति वर्मा और पुलिस बल तैनात रहा। आधे घंटे तक विरोध करने के बाद पुतले को बीच चौराहे पर लाया गया। इस पर नाले का गंदा पानी डाला गया। चप्पल की माला पहनाकर नारेबाजी की गई। इस बीच पुतले पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी गई। पेट्रोल डालते ही आग भड़क उठी।

PunjabKesari

पेट्रोल डालते समय कुछ बूंदे पास खड़े सोनू चौकसे के शर्ट पर उड़ गई थी। इस कारण शर्ट ने भी आग पकड़ ली। सोनू बचने के लिए भीड़ की तरफ भागा। लोग उससे दूर भागने लगे। कुछ लोगों ने उसकी मदद कर जलते शर्ट को निकाला और उसकी जान बचाई। हैरानी की बात यह थी पास खड़ी पुलिसकर्मी सब देखते रहे लेकिन किसी ने सोनू को बचाने की जहमत नहीं उठाई।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!