Edited By Himansh sharma, Updated: 20 Jul, 2025 06:38 PM

बैतूल रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक दर्दनाक हादसे में चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही युवती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर गई
बैतूल। (रामकिशोर पवार): मध्य प्रदेश के बैतूल रेलवे स्टेशन पर रविवार को एक दर्दनाक हादसे में चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही युवती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि उसे बचाने की कोशिश में एक युवक घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, मैसूर से जयपुर जा रही मैसूर-जयपुर एक्सप्रेस बैतूल रेलवे स्टेशन पर रुकी थी। ट्रेन के B3 कोच में सफर कर रही जयपुर निवासी अमृता नायर, जो एक निजी नर्सिंग कॉलेज की सेकंड ईयर की छात्रा थी, स्टेशन पर पानी और चिप्स लेने के लिए नीचे उतरी थी।
ट्रेन के रवाना होते ही अमृता ट्रेन की ओर भागी और चढ़ने की कोशिश की। इस दौरान कोच के दरवाज़े पर खड़े एक युवक ने उसे हाथ भी दिया, लेकिन संतुलन बिगड़ने के कारण वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फिसल गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसी समय उसे बचाने की कोशिश कर रहा युवक भी गिरकर घायल हो गया।
हादसे के बाद ट्रेन को करीब 27 मिनट तक बैतूल स्टेशन पर रोका गया। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है, जबकि घायल युवक का इलाज भी अस्पताल में जारी है। अमृता की एक सहेली भी उसी कोच में सफर कर रही थी, जिसे हादसे के बाद गहरा सदमा पहुंचा है। जीआरपी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।