Edited By Himansh sharma, Updated: 20 Jul, 2025 04:41 PM

अलीराजपुर जिले में आने वाले नैनपुर में रविवार को झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने के बाद एक युवक की मौत हो गई है।
अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में आने वाले नैनपुर में रविवार को झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने के बाद एक युवक की मौत हो गई है। युवक का नाम जेराम बघेल था घटना के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया और इसके बाद पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को हिरासत में ले लिया है।
मृतक के भाई सुखराम का कहना है की जेराम पटेल फलिया का रहने वाला था और उसके सीने में दर्द हो रहा था। इसके बाद डॉक्टर बिट्टू के पास युवक गया था, डॉक्टर ने एक इंजेक्शन लगाया।
इंजेक्शन के लगते ही जेराम की हालत बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने मृतक के शव को थाने में ले जाकर हंगामा किया और झोलाछाप डॉक्टर पर कार्रवाई करने की मांग की है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।