आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त संजय खेड़कर पर भ्रष्टाचार का मामला दर्ज

Edited By Vikas kumar, Updated: 28 Sep, 2019 02:07 PM

action of jabalpur lokayukta in singrauli

जिले में आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त संजय खेड़कर पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। वर्तमान समय मे ये सिंगरौली जिले में पदस्थ है। सहायक आयुक्त ट्राई

सिंगरौली (अनिल सिंह): जिले में आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त संजय खेड़कर पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। वर्तमान समय मे ये सिंगरौली जिले में पदस्थ है। सहायक आयुक्त ट्राईवल संजय खेड़कर पर आरोप है कि उन्होंने अपनी डिंडोरी पोस्टिंग के दौरान जिले में बैगा और आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में विद्युतीकरण के लिए विभागीय आदेश के विपरीत कई गुना अधिक वर्क आर्डर जारी किए और संविदाकार को उपकृत किया। जिससे विभाग को करोड़ों रुपए की चपत लगी। इस मामले की शिकायत तत्कालीन तौर पर लोकायुक्त जबलपुर में की गई थी जिस पर जांच करते हुए लोकायुक्त जबलपुर ने विद्युतीकरण का काम करने वाली फार्म सहित संजय खेड़कर के ऊपर भ्रष्टाचार की धाराओं में मामला दर्ज किया है।

PunjabKesari, Tribal Welfare Department, Assistant Commissioner Sanjay Khedkar, corruption case registered, Lokayukta Jabalpur, Singrauli News, Madhya Pradesh News

हालांकि इस मामले में अभी जांच जारी है लेकिन इसी बीच लोकायुक्त जबलपुर ने आदिम जाति कल्याण विभाग के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर संजय खेड़कर कर खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के लिए भी आदेश दिए हैं। जिसके बाद सिंगरौली में सुगबुगाहट तेज हो गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!