वोट डालने के बाद कमलनाथ ने दिखाया था 'पंजा', बोले- 'तो क्या कमल दिखाता'

Edited By suman, Updated: 28 Nov, 2018 05:15 PM

after casting vote kamal nath showed the paw  if you show lotus

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को सुबह से ही मतदान के लिए भारी उत्साह देखने को मिला| वहीं सियासी दिग्गज भी अलग अलग रंग में नजर आये| कोई रथ से पहुंचा तो कोई पूजा पाठ कर वोट देने पहुंचा। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भी हनुमान...

भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को सुबह से ही मतदान के लिए भारी उत्साह देखने को मिला| वहीं सियासी दिग्गज भी अलग -अलग रंग में नजर आए। कोई रथ से पहुंचा तो कोई पूजा पाठ कर वोट देने पहुंचा। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भी हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की और फिर अपने संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा में वोट डाला। लेकिन इस दौरान वो विवादों में भी आ गए।

PunjabKesari


दरअसल, कमलनाथ वोट डालने के बाद जब बाहर निकले तो उन्होंने हाथ का पंजा दिखाया। इसे भाजपा ने आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की थी। जिस पर प्रदेश के मुख्य चुनाव आयुक्त ने जांच की बात कही है। इस मामले में कमलनाथ का कहना है कि मैं अपना वोट डाल चुका हूं। मैं जब बूथ से बाहर निकल रहा था तो लोगों ने मुझसे पूछा। मैंने लोगों के लिए मताधिकार का इस्तेमाल किया है। ऐसे में मैं हाथ का पंजा नहीं दिखाता, तो क्या कमल दिखाता। चुनाव चिह्न दिखाना जन प्रतिनिधित्व कानून की धारा 126 का उल्लंघन माना जाता है। बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा, इस मामले में एफआईआर होनी चाहिए। चुनाव आयोग को इसे संज्ञान में लेना चाहिए क्योंकि यह करप्ट प्रैक्टिस है। लोकतंत्र में ऐसा नहीं होना चाहिए।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!