जुड़वा भाइयों के बाद सतना में फिर एक मासूम का अपहरण, मांगी 2 लाख की फिरौती

Edited By suman, Updated: 13 Mar, 2019 12:52 PM

after the twin brothers another innocent kidnapping in satna

जिले में जुड़वा बच्चों के अपहरण के बाद हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि एक बार फिर दूसरा मामला सामने आ गया है। अब जिले के नागौद के रहिकवारा से पांच साल के मासूम का अपहरण हो गया। अपहर्ताओं ने मासूम की रिहाई के एवज में दो लाख रुपए की फिरौती की...

सतना: जिले में जुड़वा बच्चों के अपहरण के बाद हत्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि एक बार फिर दूसरा मामला सामने आ गया है। अब जिले के नागौद के रहिकवारा से पांच साल के मासूम का अपहरण हो गया। अपहर्ताओं ने मासूम की रिहाई के एवज में दो लाख रुपए की फिरौती की डिमांड की है। बदमाशों ने मासूम के चचा को फोन कर फिरौती मांगी है। पुलिस की 12 टीमें अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट गई है।

PunjabKesari

ये है पूरा मामला 
मिली जानकारी के अनुसार, नागौद थाना क्षेत्र के रहिकवारा में रहने वाले झब्बू कुम्हार का 5 वर्षीय बेटा शिव मंगलवार दोपहर 3.30 बजे तक घर के पास खेल रहा था। इसके बाद वह लापता हो गया। शाम करीब 6 बजे झब्बू के भाई के मोबाइल पर किसी ने फोन कर बताया कि उसने शिव को अगवा किया है। उसे वापस लेने के लिए दो लाख की व्यवस्था कर लो। यह सुनते ही परिजन के के होश उड़ गए। इस फोन के बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। आनन-फानन डीआइजी अविनाश शर्मा, एसपी संतोष सिंह गौर सहित अन्य अफसर मौके पर पहुंचे और परिजन से पूछताछ की।
 

PunjabKesari

आठ संदिग्ध लोग हिरासत में
मासूम के अपहरण में एक महिला सहित आठ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। पड़ोस में रहने वाले चार लोगों को हिरासत में लिया गया। वहीं, परिजनों को फिरौती के लिए आए फोन का नंबर भी पड़ोसी का बताया जा रहा है। पुलिस की 12 टीमें तलाश में जुटी हुई है। महीने भर के भीतर जिले में अपहरण की दूसरी घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
 

PunjabKesari

पुलिस की जारी है छापामार कार्रवाई
अपहरण की सूचना के बाद पुलिस जिले अलग-अलग जगहों पर छापामार कार्रवाई कर रही है। पुलिस की टीमों ने बच्चे का पता लगाने के लिए बस्ती के घरों की जांच कर रही है, वहीं जिले की सीमाओं की सील कर दिया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि अपहर्ता ने जिस नंबर से फिरौती के लिए फोन किया था, वह सिमकार्ड रहिकवारा की ही एक दुकान से खरीदा गया है। पूछताछ के लिए पुलिस ने दुकान संचालक को हिरासत में लिया है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!