17 सितंबर को भोपाल पहुंचेंगे राहुल गांधी, रोड शो में होगा शक्ति प्रदर्शन

Edited By suman, Updated: 14 Sep, 2018 06:05 PM

ahul gandhi will be seen on september 17

चुनाव नजदीक आते हैं प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है| दोनों ही पार्टी का चुनावी संखनाद इसी माह होगा| एक तरफ बीजेपी 25 सितंबर को कार्यकर्ता महाकुम्भ का आयोजन कर 10 कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में चुनाव का बिगुल फूंकेगी, इस...

भोपाल :  चुनाव नजदीक आते हैं प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है| दोनों ही पार्टी का चुनावी संखनाद इसी माह होगा| एक तरफ बीजेपी 25 सितंबर को कार्यकर्ता महाकुम्भ का आयोजन कर कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में चुनाव का बिगुल फूंकेगी, इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री और दिग्गज नेताओं का जमावड़ा भोपाल में लगेगा| वहीं 17 सितंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भोपाल में एक रोड शो करेंगे| यहीं से कांग्रेस का चुनावी शंखनाद होगा| 
PunjabKesari
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर हैं। इसके बाद वह 17 सितंबर को भोपाल आएंगे, जहां वह कार्यकर्ताओं में आगामी चुनाव को लेकर जोश भरेंगे साथ ही रोड शो भी करेंगे। राहुल गांधी भोपाल में लालघाटी से रोड शो की शुरूआत करेंगे, यह रोड शो पीर गेट, वीआईपी रोड, पॉलीटेक्निक चौराहे,एमपी नगर, कस्तूरबा नगर चौहारे से होते हुए भेल दशहरा मैदान पहुंचेगा,  यहां राहुल गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे| 
PunjabKesari 24 जगह बनेंगे स्वागत द्वार
राहुल गांधी के स्वागत के लिए शहर में 24 प्वाइंट बनाए हैं, जहां वे आम जनता से भी रुबरू होंगे। कांग्रेस पार्टी ने भेल दशहरा मैदान में ज्यादा भीड़ न हो इसलिए लालघाटी चौराहे पर इंदौर, उज्जैन, सीहोर, आष्टा, नरसिंहगढ़, गुना और राजगढ़ से आने वाले लोगों के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करने का इंतजाम किया है। इसी तरह महिला कांग्रेस की पदाधिकारी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने और आईएसबीटी पर इटारसी और होशंगाबाद की ओर से आने वाले लोग स्वागत कर सकेंगे।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!