MP में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए मुख्य सचिव ने उठाया यह कदम

Edited By Vikas kumar, Updated: 04 Aug, 2019 07:24 PM

air connectivity in mp

मध्य प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए लगातार मुख्य सचिव एसआर मोहंती द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। शनिवार को मुख्य सचिव ने इस संबंध में नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव प्रदीप ...

भोपाल (इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए लगातार मुख्य सचिव एसआर मोहंती द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। शनिवार को मुख्य सचिव ने इस संबंध में नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव प्रदीप सिंह खरोला, एआर इंडिया के चेयरमैन अश्विनी लोहानी और एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के चेयरमैन अनुज अग्रवाल को पत्र लिखा है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Bhopal News, Air Connectivity, Indore to Dubai Flight, Chief Secretary, commendable steps
PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Bhopal News, Air Connectivity, Indore to Dubai Flight, Chief Secretary, commendable steps
 

सीएस ने उड्डयन मंत्रालय के सचिव को पत्र लिख कर मांग की है कि मध्य प्रदेश में हवाई यात्रा को बढ़ावा देने के लिए भोपाल राजधानी से उदयपुर, इंदौर-प्रयागराज, ग्वालियर और दिल्ली, हैदराबाद, इंदौर, जम्मू, कोलकाता, मुंबई और भोपाल के बीच उड़ान शुरू करने के लिए अनुमति मिल गई थी। इसके अलावा मध्य प्रदेश सरकार के एविएशेन प्रमुख सचिव ने एस पत्र 29 जून को लिखा था। जिसमें उन्होंने बिरवा, छिंदवाड़ा, दतिया, मंडला, नीमच, पंचमढ़ी, रीवा, सतना, उमरिया में उड़ान शुरू करने के संबंध में आपसीएस 4.0 के लिए पत्र लिखा था। यह भी आपके विचारधीन है। इसके अलावा सीएस ने एआर इंडिया के चेयरमैन अश्विनी लोहानी को भी पत्र लिखा है। उन्होंने इस पत्र में भोपाल से अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा शुरू करने के लिए इमीग्रेशन सुविधा के शुरू करने की बात कही है। उन्होंने लिखा है कि 17 जून को स्टेकहोल्डर की बैठक की गई थी। जिसमें भोपाल एयरपोर्ट में इमिग्रेशन और कस्टम सुविधा शुरू करने के लिए एयर पोर्ट आफ अथारटी तैयारी करेगी। लेकिन उससे पहले सभी एयर आपरेटर से अंतरराष्ट्रीय सुवाधा शुरू करने से पहले कमिटमेंट लेटर की आवश्यकता है। इसलिए एयर इंडिया से पत्र प्रदान करने के लिए निवेदन किया गया है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Bhopal News, Air Connectivity, Indore to Dubai Flight, Chief Secretary, commendable steps
 

उन्होंने यह भी लिखा है कि इंदौर से दुबई के लिए फ्लाइट शुरू की गई है। भोपाल से भी दुबई और गल्फ के लिए फ्लाइट की जरूर महसूस की जा रही है। इसलिए भोपाल से भी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट शुरू करने के लिए आपका सहयोग जरूरी है। इंदौर से दुबई की फ्लाइट को भोपाल से शुरू किया जा सकता है। अगर ऐसा हो सकता है तो यह भोपालवासियों को लिए काफी खुशी की बात होगी। मुख्य सचिव ने एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के चेयरमैन अनुज अग्रवाल को भी पत्र लिख कर कार्गो सुविधा शुरू करने के लिए निवेदन किया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!