मंडला में कोरोना महिला योद्धा से शराबी ने की हाथापाई

Edited By meena, Updated: 29 Apr, 2020 05:07 PM

alcoholic manhandled corona woman warrior in mandla

संपूर्ण देश में कोरोना योद्धा के सम्मान में कोई पुष्प वर्षा कर रहा है तो कोई फूल माला भेंट कर रहा है, कोई तिलक वंदन कर रहा है तो कोई आरती उतार रहा है और ऐसे में यदि कहीं किसी कोरोना फाइटरों के साथ बदसलूकी की घटना कोरोना से लड़ाई में दिन रात एक कर...

मंडला(अरविंद सोनी): संपूर्ण देश में कोरोना योद्धा के सम्मान में कोई पुष्प वर्षा कर रहा है तो कोई फूल माला भेंट कर रहा है, कोई तिलक वंदन कर रहा है तो कोई आरती उतार रहा है और ऐसे में यदि कहीं किसी कोरोना फाइटरों के साथ बदसलूकी की घटना कोरोना से लड़ाई में दिन रात एक कर रहे इन सैनानियों को हतोत्साहित करने वाली होगी। ताजा मामला मनेरी चौकी के अंतर्गत ग्राम पंचायत लहसर के पोषक ग्राम मोहदा का है। जहां एक शराबी के द्वारा स्वास्थ्य दल को गांव में प्रवेश न करने देते हुए स्वास्थ्य विभाग बीजाडांडी की महिला सुपरवाइजर ममता रजक के साथ धक्का मुक्की की।

PunjabKesari

इतना ही नहीं हाथा पाई करते हुए उसके सिर पत्थर पर पटक दिया। वहीं बीच बचाव करने पहुंचे ग्राम पंचायत सरपंच को भी सारे गांव के लोगों एवं स्वास्थ्य दल के के सामने लाठी से बेरहमी से पीटा गया। डायल 100 के माध्यम से दोषी राम मिलन पिता देवलाल मरकाम को चौकी पहुंचाया गया और एफआईआर दर्ज कराई गई। डायल 100 पर शिकायत दर्ज करायी गई और चौकी प्रभारी के द्वारा मामला पंजीबध्द करते हुए समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!