कोरोना को लेकर MP में अलर्ट, भोपाल में लंगर, भंडारों और 20 से ज्यादा लोगों के जमा होने पर लगी रोक

Edited By meena, Updated: 18 Mar, 2020 10:45 AM

alert in mp regarding corona

चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने धीरे धीरे सारी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। इसके संक्रमण से अब तक भारत में 3 मौतें हो चुकी है। मध्य प्रदेश में हालांकि अभी तक कोई भी पॉजीटिव मरीज सामने नहीं आया है लेकिन एहतियात के तौर पर सारे राज्य...

भोपाल(इजहार हसन खान): चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने धीरे धीरे सारी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। इसके संक्रमण से अब तक भारत में 3 मौतें हो चुकी है। मध्य प्रदेश में हालांकि अभी तक कोई भी पॉजीटिव मरीज सामने नहीं आया है लेकिन एहतियात के तौर पर सारे राज्य में एडवाइजरी जारी की गई है। वहीं राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंकाओं को देखते डीएम तरुण पिथोड़े ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा-34 के तहत जिले में 20 से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगा दी है।

PunjabKesari

सुरक्षा की दृष्टि से सभी धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजनों, भंडारों, लंगर, पर 31 मार्च तक प्रतिबंधित आदेश जारी किए गए हैं। कलेक्टर ने बताया कि केंद्र सरकार से मिले निर्देश अनुसार  राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के अंतर्गत जिले में लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संक्रमण को रोकने के लिए यह कदम उठाना अति आवश्यक है इसके लिए शहर में पूर्व में ही कोचिंग संस्थान, स्कूल, कॉलेज, जिम ,स्पा सेंटर, स्विमिंग पूल, पुस्तकालय, सिनेमाघर, ऑडिटोरियम, आदि ऐसी  सभी जगह जहां पर 20 या 20 से अधिक लोग एकत्रित हो सकते हैं, को बंद कर दिया गया है |

PunjabKesari

नगर निगम आयुक्त को निर्देशित किया गया है कि सभी ऐसी जगह जैसे  बस स्टैंड, सब्जी मंडी, बाजार, हॉट बाजार, ऐसी जगह जहां पर अधिक से अधिक लोग भ्रमण करते हैं दिन में दो बार सफाई की जाए शहर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। एयरपोर्ट अथॉरिटी को निर्देशित किया गया है कि कोई भी व्यक्ति  हवाई अड्डे से बिना स्क्रीनिग के ना आए, इसके लिए 24 घंटे एयरपोर्ट पर विशेष व्यवस्था रखी जाए ।एयरपोर्ट पर साफ सफाई और कीटाणु नाशक स्प्रे लगातार करने की  व्यवस्था करने के निर्देश भी जारी किए गए 

PunjabKesari

जिले में सभी शासकीय ,निजी कार्यालय एवं संस्थानों में बायोमेट्रिक उपस्थिति पर भी रोक लगाई गई है। इसी के साथ विवाह समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम पर भी रोक लगाई गई है। कलेक्टर पिथोडे  ने बताया कि जिले में सावधानी व सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस उपमहानिरीक्षक को भी निर्देशित किया गया है कि बस स्टैंड और स्टेशन के अतिरिक्त  अन्य कहीं भी 20 से अधिक यात्रियों को एकत्रित ना होने दिया जाए इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएं। बाहर से आने वाली बसों को भी सेनिटाइज करने की व्यवस्था की जाए, सिटी बसों उनके ड्राइवर, कंडक्टर को भी लागातर हाथ धोने और सेनेटाइज रखने के लिए बताया जाए। इसके साथ ही यह भी निर्देश जारी किए गए हैं कि यदि कोई इस आदेश का उल्लघंन करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!