CM का एक और मास्टर स्ट्रोक, पाला पड़ने की शिकायतों पर अधिकारियों को दौड़ाया खेत में

Edited By Vikas kumar, Updated: 31 Dec, 2018 12:27 PM

another stroke of cm kamal nath

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के चंद घंटों बाद से ही सीएम कमलनाथ ने कई चौंकाने वाले काम किये हैं। इसमें किसानों की कर्ज़ माफी सबसे बड़ा काम था। कमलनाथ ने विधानस...

भोपाल: (इज़हार हसन खान) मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के चंद घंटों बाद से ही सीएम कमलनाथ ने कई चौंकाने वाले काम किये हैं। इसमें किसानों की कर्ज़ माफी सबसे बड़ा काम था। कमलनाथ ने विधानसभा चुनाव के वक्त जो वादे किए वे पूरा करते जा रहे हैं। ताज़ा मामला प्रदेश में पड़ रही तेज़ ठंड की वजह से प्रदेश के कई ज़िलो में पाला पड़ने का है।
 

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, CM kamalnath, Action, Sown in cold crops, Letter
 

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, CM kamalnath, Action, Sown in cold crops, Letter
 

दरअसल पिछले कुछ दिनों से कई लोग ट्विटर पर फ़ोटो और वीडियो डालकर सीएम कमलनाथ को कुछ ज़िलों में पाला पड़ने से फसल नुकसान की शिकायत कर रहे थे। इस बात को कुछ घंटे भी ना बीते थे कि सीएम कमलनाथ के निर्देश पर प्रमुख सचिव किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग डॉ. राजेश राजौरा ने मध्य प्रदेश के सभी कलेक्टरों से जानकारी मांग ली।



PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, CM kamalnath, Action, Sown in cold crops, Letter
 

कृषि विकास विभाग के द्वारा पाला पड़ने से फसल नुकसान की जानकारी मांगी गई है। इसके लिए एक पत्र लिखा गया है जिसमें लिखा है कि, 'प्रदेश में शीत लहर से अनेक जिले प्रभावित हैं जिससे कुछ जिलों में पाला पड़ने का संभावना है। पाले से बचाव व कृषकों को सलाह देने के लिए परियोजना संचालक आत्मा एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के माध्यम से एसएमएस करवायें एवं जनसम्पर्क विभाग के माध्यम से स्थानीय समाचार पत्रों में पाले से बचाव की सलाह प्रकाशित करावें। कृषि एवं उद्यानिकी की फसलों में पाले से नुकसान की जानकारी संलग्न प्रपत्र पर दिनांक 31 दिसंबर 2018 को शाम 4:00 बजे तक संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं अधोहस्ताक्षरी को आवश्यक रूप से उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। 


 



भोपाल ज़िले के हिरनखेड़ी गाव के किसान हाशिम अली और दर्जनों किसानों का कहना है कि हमने आज से पहले कभी किसी सरकार का इतना तेज एक्शन नहीं देखा। जहां पहले पाला पड़ने या फसल नुकसान होने के महीनों निकल जाने के बाद सर्वे होता था वहीं सीएम कमलनाथ ने पाला की आशंका और नुकसान की सूचना के 24 घंटे के अंदर सर्वे की बात कह दी और उस पर 24 घंटे में अमल करने को कहा है। अब कृषकों को सलाह देने के लिए परियोजना संचालक आत्मा एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के माध्यम से एसएमएस करवाने होंगे साथ ही जनसम्पर्क विभाग के माध्यम से स्थानीय समाचार पत्रों में पाले से बचाव की सलाह भी प्रकाशित करवानी होगी। यही नहीं कृषि एवं उद्यानिकी की फसलों में पाले से नुकसान की जानकारी संलग्न प्रपत्र पर 31 दिसंबर की शाम 4:30 तक देंना होगा।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!