विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे व संजय उईके को धमकी भरे पत्र लिखने वाला गिरोह गिरफ्तार

Edited By ASHISH KUMAR, Updated: 02 Feb, 2019 05:26 PM

arrest warrant for hina kevre and sanjay uike arrested

मध्यप्रदेश के संवेदनशील बालाघाट जिले में नक्सलियों के नाम पर फर्जी नक्सली गिरोह चलाकर दहशत फैलाने वाले 9 आरोपियों में से 6 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। वहीं 3 आरोपी फरार है। ये आरोपी वर्दी पहनकर बंदूक और अन्य हथियारों के दम पर बालाघाट उकवा मार्ग पर...

बालाघाट: मध्यप्रदेश के संवेदनशील बालाघाट जिले में नक्सलियों के नाम पर फर्जी नक्सली गिरोह चलाकर दहशत फैलाने वाले 9 आरोपियों में से 6 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। वहीं 3 आरोपी फरार है। ये आरोपी वर्दी पहनकर बंदूक और अन्य हथियारों के दम पर बालाघाट उकवा मार्ग पर राहगिरों को लूटते थे।

PunjabKesari

वहीं इस मामले में चैकाने वाली बात यह है कि इसी गिरोह के द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कावरे और बैहर विधायक संजय उईके को धमकी भरा पत्र देकर फिरोती मांगी गई थी। आरोपी रूपझर थाने के अंतर्गत ग्राम पालागोंदी और माटे गांव के निवासी है। जिसमें 2 सगे भाई भी शामिल है। 

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, नक्सलियों के नाम पर पिछले दिनों से कुछ लोग एक गिरोह बनाकर हथियारों के दम पर मौका मिलते ही रात्रि के समय राहगिरों को लूट लिया करते थे। वहीं इन लूटेरों के हौसले इतने बढ़ गए थे कि इनके द्वारा विधानसभा उपाध्यक्ष हीना कावरे और बैहर विधायक संजय उईके को लाखों रू. की फिरोती की मांग करते हुए फर्जी नक्सली पत्र तक भेज दिए थे। जिसकी शिकायत बालाघाट पुलिस को दोनों जनप्रतिनिधियों के द्वारा की गई थी। जिसको गंभीरता से लेते हुए बालाघाट पुलिस ने 1 माह के भीतर टीम बनाकर मयूरबिंदू उटघाटी के पास से इन्हें रात्रि के समय घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं अन्य तीन लोग फरार है। जिनकी तलाश जारी है। इन आरोपियों के पास से 2 भरमार बंदूक, चाकू, मोबाइल समेत अन्य सामग्री बरामद हुए है।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!