बच्चों की खरीद फरोख्त करने वाले 2 गिरोह गिरफ्तार, 44 बच्चे बरामद

Edited By ASHISH KUMAR, Updated: 22 May, 2019 01:04 PM

arrested for kidnapping of two children arrested 44 kid recovered

कमिश्नर भोपाल कल्पना श्रीवास्तव के संभाग को बाल भिक्षावृत्ति से मुक्त कराकर नौनिहालों को खुशहाल जीवन देने के लिए लगातार जारी प्रयासों को आज एक बड़ी सफलता मिली जब रैकेट के रूप में बच्चों से भीख मंगवाने वाले दो गिरोह को गिरफ्त में लिया गया...

भोपाल: कमिश्नर भोपाल कल्पना श्रीवास्तव के संभाग को बाल भिक्षावृत्ति से मुक्त कराकर नौनिहालों को खुशहाल जीवन देने के लिए लगातार जारी प्रयासों को आज एक बड़ी सफलता मिली जब रैकेट के रूप में बच्चों से भीख मंगवाने वाले दो गिरोह को गिरफ्त में लिया गया। इन गिराहों से 44 बच्चों को 7 पुरूष और 15 महिलाओं के साथ पकड़ा गया है। रेसक्यू किए गए बच्चों को फिलहाल श्यामला हिल्‍स स्थित अनुसूचित जनजाति छात्रावास में रखा गया है जहां उनके स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही भोजन आदि की व्यवस्था की गई है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, 26 बच्चे 3 पुरूष और 9 महिलाएं जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के सीआई कालोनी क्षेत्र से जबकि 18 बच्चे, 4 पुरूष और 7 महिलाएं अशोका गार्डन क्षेत्र से पकड़े गए हैं। कईं दिनों की मेहनत के बाद पुलिस चाइल्ड लाईन और महिला बाल विकास के अधिकारियों की संयुक्त कार्रवाई में इन बच्चों-महिलाओं को पकड़ा गया है। मौके से पकड़े गए सभी व्यक्तियों से सघन पूछताछ जारी है।

PunjabKesari

सीआई कालोनी से रेसक्यू किए गए बच्चों के साथ पकड़े गए व्यक्तियों ने बताया कि इन्हें हैदराबाद से लगभग दो माह पूर्व यहां लाकर दो कमरों में रखा गया था तथा उनसे भीख मंगवाई जा रही थी। ये सभी बच्चे सक्षम हैं, लेकिन इनका अक्षम हुलिया बनाकर इनसे भीख मंगवाई जा रही थी। इनके पास से ट्रायसिकल भी बरामद की गई है। इसी तरह अशोका गार्डन से रेसक्यू बच्चों को भी अक्षम हुलिया बनाकर भीख मंगवाई जा रही थी। ये कानपुर से यहां कुछ माह पहले आए हैं। बच्चों की उम्र 3 से 15 वर्ष के बीच होना पाया गया है। एक एनजीओ द्वारा दी गई सूचना के आधार पर जहांगीराबाद डीएसपी श्री सलीम खान, महिला एवं बाल विकास की संयुक्त संचालक श्रीमती स्वर्णिमा शुक्ला के अलावा बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई, चाईल्ड हेल्प लाईन की अर्चना सहाय की संयुक्त टीम द्वारा उक्त दोनों स्थानों पर छापामार कार्रवाई की गई।

PunjabKesari

कमिश्नर श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक विभिन्न धार्मिक स्थलों के बाहर, ट्रेफिक सिग्नल, रेल्वे स्टेशन तथा बस स्टैंड से बाल भिक्षावृत्ति करते हुए लगभग 500 बच्चे पाए गए हैं। खुशहाल नौनिहाल अभियान की कार्य योजना के तहत पकड़े गए बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा तथा पुनर्वास के कार्य जारी हैं और प्रत्येक बच्चे के आधार पर इस कार्य की ऑनलाईन मॉनीटरिंग भी की जा रही है । 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!