MP में आकाशीय बिजली गिरने से 16 लोगों की मौत, तेज बारिश के साथ गिरे ओले

Edited By ASHISH KUMAR, Updated: 17 Apr, 2019 10:30 AM

bad weather in mp

बदलते मौसम ने एक तरफ जहां किसानों की चिंता बढ़ा दी है, वहीं आसमान से आई आफत ने प्रदेश में अलग-अलग जिलों में 16 लोगों की जान ले ली। देवालपुर के एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत से जहां गांव में गम का माहौल है। वहीं प्रदेश में मौसम की चपेट में आने से...

भोपाल : बदलते मौसम ने एक तरफ जहां किसानों की चिंता बढ़ा दी है, वहीं आसमान से आई आफत ने प्रदेश में अलग-अलग जिलों में 16 लोगों की जान ले ली। देवालपुर के एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत से जहां गांव में गम का माहौल है। वहीं प्रदेश में मौसम की चपेट में आने से मरने वालों की बढ़ती संख्या को देख लोगों में बदलते मौसम से खौफ का माहौल है।

PunjabKesari

जिले जहां आसमानी बिजली कहर बनकर बरसी

सीहोर (आष्टा, श्यामपुर)-2
राजगढ़ (सारंगपुर) -1
उज्जैन-1
शाजापुर-1
झाबुआ-1
रतलाम-1
छिंदवाड़ा-1
धार (बदनावर)-2
श्योपुर1
खरगोन-2

PunjabKesari

देपालपुर के गांव हातोद में मौसम ने अचानक करवट बदल ली जिसके बाद तेज आंधी के साथ बिजली कड़की और एक ही परिवार के चार लोगों पर गिर गई। जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। वे ग्राम डासरी के रहने वाले एक परिवार के लोग ककरिया शादी में गए हुए थे। लौटते समय जैसे ही मौसम बदला यशवंत सागर के समीप तेज आंधी आने के कारण वे आम के पेड़ के नीचे रुक गए। तभी अचानक बिजली कड़की और उन पर गिर गई जिससे पिता, पुत्र, पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महिला को अस्पताल ले जाया गया है। मृतकों की पहचान सोदान पिता पूना जी उम्र 42 वर्ष जाति डोली पूर्व कोटवार, निरंजन पिता सौदान उम्र 12 वर्ष तथा मुस्कान पिता सौदान उम्र 9 वर्ष निवास ग्राम डासरी बेटमा के रूप में हुई है।

PunjabKesari

तेज बारिश के साथ गिरे ओले

प्रदेश में जहां एक ओर आसमानी बिजली गिरने से 16 लोगों की जान चली गई। वहीं तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई है। यहां आगर-मालवा, उज्जैन, शाजापुर, मंदसौर, नीमच में में कई स्थानों पर बारिश और ओले गिरे। नीमच से 40 किमी दूर स्थित डीकेज में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। आगर में भी तेज बारिश के साथ ओले गिरने से मंडी में अफरा-तफरी मच गई। नीमच जिले के रामपुरा में बारिश की वजह से गेहूं और चना समर्थन केंद्रों पर अनाज खराब हो गया। भानपुरा में समर्थन मूल्य पर तुलने आए हजारों क्विंटल गेहूं बरिश से भीग गया। रानापुर में भी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। रानापुर के ग्राम पंचायत भोडंली के ग्राम सारसवाट मे दोपहर को बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!