नेहा निकली अब्दुल कलाम... किन्नर बनकर सालों से रह रहा था बांग्लादेशी, नेहा नाम से बनवा ली फर्जी आईडी

Edited By Himansh sharma, Updated: 19 Jul, 2025 12:58 PM

bangladeshi man arrested in bhopal

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है।

भोपाल। (इजहार खान): मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बांग्लादेशी नागरिक ने खुद को ‘नेहा’ बताकर न सिर्फ भोपाल में वर्षों तक रहन-सहन किया, बल्कि किन्नर समाज में घुलमिल कर खुद को पूरी तरह भारतीय साबित करने की कोशिश भी करता रहा। लेकिन आखिरकार भोपाल पुलिस की सतर्कता के चलते उसका झूठ सामने आ ही गया। जिसे अब तक ‘नेहा’ नाम से जाना जाता था… हकीकत में वो बांग्लादेशी नागरिक अब्दुल कलाम है। 

भोपाल के बुधवारा क्षेत्र में किन्नर समाज के साथ रहकर वह अपनी असली पहचान छुपाए हुए था। फर्जी पहचान पत्र और बदला हुआ हुलिया… लेकिन पुलिस की नजरों से बच नहीं सका।पुलिस ने जब जांच की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए। आरोपी अब्दुल कलाम के पास फर्जी दस्तावेज मिले, जिनमें वह ‘नेहा’ नाम से खुद को भारतीय बता रहा था। पुलिस ने दस्तावेज ज़ब्त कर लिए हैं और पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगा रही है कि अब्दुल कलाम कब से भोपाल में रह रहा है, उसके किसी आतंकी या आपराधिक नेटवर्क से जुड़ाव की भी जांच की जा रही है।

PunjabKesariनेहा के नाम पर रह रहे इस बांग्लादेशी नागरिक की गिरफ्तारी ने सिस्टम पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर फर्जी पहचान पत्र कैसे बन गए? और अगर वह इतने सालों से रह रहा था, तो क्या कोई और भी उसकी तरह छुपा बैठा है? ये सारे सवाल अब जांच के घेरे में हैं। बांग्लादेशी नागरिक अब्दुल कलाम ने एजेंट्स की मदद से फर्जी दस्तावेज बनवाए थे। उसने दो नाम भी पुलिस के सामने उजागर किए हैं, जिसके आधार पर पुलिस फर्जी दस्तावेज तैयार कराने के संदेह में पुराने भोपाल में रहने वाले दो युवकों को पकड़ कर उनसे पूछताछ कर रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!