विधानसभा सत्र से पहले BSP विधायकों ने दिखाए सख्त तेवर, कही ये बड़ी बात

Edited By Vikas kumar, Updated: 06 Jan, 2019 05:26 PM

before the assembly session the bsp mlas showed sternness

कांग्रेस बीएसपी की मदद से सरकार बनाने में कामयाब तो हो गई लेकिन असली परीक्षा तो 7 जनवरी को है। कमलनाथ सरकार का पहला विधानसभा सत्र है और कांग्रेस को सदन में बहुमत भी...

भोपाल: कांग्रेस बीएसपी की मदद से सरकार बनाने में कामयाब तो हो गई लेकिन असली परीक्षा तो 7 जनवरी को है। कमलनाथ सरकार का पहला विधानसभा सत्र है और कांग्रेस को सदन में बहुमत भी पेश करना है। लेकिन इससे पहले बीएसपी के विधायकों के तेवर बदले हुए नजर आ रहे हैं। बसपा विधायक रामबाई ने एक बड़ा बयान देकर संकेत दिया है कि उनकी उपेक्षा पार्टी को महंगी पड़ सकती है। 


PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, BSP, Support, Congress, Assembly session, BSP MLA, Statement
 

बसपा विधायक रामबाई ने कहा कि हम बीएसपी सुप्रीमो बहन मायावती के आदेश का पालन करेंगे। अगर उन्होंने समर्थन के लिए कहा है तो हम कांग्रेस के साथ हैं अगर वह मना करेंगी तो हम पीछे हट जाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को यह तय करना होगा कि हमारी भागीदारी सरकार में क्या होगी। हमें अब तक ये समझ नहीं आ रहा है कि हमारी भागीदारी अभी क्या है। बीजेपी नेताओं से संपर्क में होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनीति में मिलने के लिए सभी दल के लोग आते हैं। बीजेपी के लोग भी आ रहे हैं। भोपाल में भी कई नेताओं ने मुलाकात की। लेकिन हम मायावती के आदेश का पालन कर रहे हैं इसलिए कांग्रेस के साथ हैं। अगर बहनजी का आदेश नहीं होता तो हम कांग्रेस को बताते।


PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, BSP, Support, Congress, Assembly session, BSP MLA, Statement
 

वहीं बसपा के दूसरे विधायक संजीव कुशवाहा ने भी कहा है कि 'जनता का जो मैडेट है वह बीजेपी के खिलाफ है पर कांग्रेस को भी स्पष्ट बहुमत नहीं दिया है। लोग अपना प्रयास करते हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांग्रेस को बिना शर्त समर्थन दिया है इसलिए अभी हम कांग्रेस के साथ है।' उन्होंने कहा कि 'मैं पहले बीजेपी में था। संपर्क सबसे होता है। राजनीति में संवादहीनता नहीं होना चाहिए। सबसे मिलते रहना चाहिए। रही बात मंत्री बनने की तो इसका निर्णय मायावती लेंगी।'


PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, BSP, Support, Congress, Assembly session, BSP MLA, Statement
 

बता दें कि विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस बहुमत से सिर्फ दो सीट ही दूर रह गई थी। ऐसे में बीएसपी ने कांग्रेस को समर्थन दिया और सरकार बन गई। हालांकि कांग्रेस को बसपा के अलावा चारों निर्दलियों का समर्थन भी प्राप्त है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!