हुजूर, MP नगर और TT नगर क्षेत्र को तोड़कर बनी भोपाल की नई कोलार तहसील

Edited By Vikas kumar, Updated: 31 Dec, 2018 03:40 PM

bhopal s new kolar tehsil

प्रदेश में एक और तहसील बन कर तैयार हो गई है। इसे राजधानी भोपाल के हुजूर, एमपी नगर और टीटी नगर क्षेत्र को तोड़कर बनाया गया है। इस नवनर्मित तहसील का नाम कोलार है। सो...

भोपाल: प्रदेश में एक और तहसील बन कर तैयार हो गई है। इसे राजधानी भोपाल के हुजूर, एमपी नगर और टीटी नगर क्षेत्र को तोड़कर बनाया गया है। इस नवनर्मित तहसील का नाम कोलार है। सोमवार को राजस्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह राजपूत इसका शुभारंभ करेंगे। यह भोपाल के शहरी क्षेत्र की सबसे बड़ी तहसील है।


PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, Bhopal Breaking Hindi News, New Tehsil, Kolar


नवनर्मित कोलार तहसील से करीब 300 से ज्यादा कॉलोनियों के 5 लाख लोगों को सीधा फायदा होगा। नई तहसील के बनने से यहां के लोगों को कलेक्ट्रेट तक 15 किमी जमीन से जुड़े काम नामांतरण, बंटना, सीमांकन, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए नहीं जाना पड़ेगा। एक जनवरी से कोलार तहसील का काम शुरू कर दिया जाएगा। एक जनवरी से अस्तित्व में आने वाली कोलार तहसील की सीमा में कोलार के अलावा मिसरोद, बावड़ियाकलां और शाहपुरा जैसे क्षेत्रों को भी जोड़ा गया है। ये क्षेत्र अभी हुजूर तहसील, टीटी नगर, एमपी नगर सर्कल में थे।


ये गांव आएंगे कोलार तहसील के दायरे में

इस तहसील के अंतर्गत खंडाबड़, सेवनिया, दौलतपुर, बोरदा, बैरागढ़ चींचली, अकबरपुर, सनखेड़ी, सलैया, चींचली, दामखेड़ा, बंजारी, बावड़ियाकलां, बंदोरी, कालापानी, देहरियाकलां, पिपलिया केशो, इमलिया जरगर, कांकरिया, इनायतपुर, रसूलिया जागीर, महबड़िया, थुआखेड़ा, गोल, पिपलिया बेरखेड़ी, हिनोतिया आलम, शोभापुर, जहेज, सुरैया नगर, कोटरा, खड़बमूलिया, पिपलिया रानी, कोड़ी, रतनपुर सड़क, गुराड़िया घाट, गेहूंखेड़ा, सोहागपुर, नयापुरा, सेमरीकलां, सतगढ़ी, मिसरोद, शाहपुरा, अमरावदकलां, भोजनगर, पचामा, बिलखिरियाखुर्द और नरेला सहित अन्य गांव शामिल रहेंगे।


ये वार्ड भी होंगे शामिल 

कोलार तहसील के अंतर्गत के वार्ड क्रमांक 80, 81, 82, 83, 84, 85, वार्ड 45 बिट्टन मार्केट क्षेत्र की अरेरा कॉलोनी ई-1 से ई-5,वार्ड 49 के ई-6 से ई-7 और वार्ड 48 में ई-7 का कुछ हिस्सा शामिल है। शाहपुरा का वार्ड नंबर 51,वार्ड 52 मिसरोद और बावड़ियाकला,वार्ड 53 जाटखेड़ी, वार्ड 54 बागसेवनिया और वार्ड 55 लहारपुर शामिल हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!