चुनाव के बाद होगी कर्जमाफी के मैसेज से कटघरे में कांग्रेस, बीजेपी ने उठाए सवाल

Edited By ASHISH KUMAR, Updated: 11 Mar, 2019 12:39 PM

bjp in trouble with message of debt waiver after lok sabha elections

विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद दस दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ होगा। लेकिन रविवार को लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। जिसके चलते प्रदेश में कर्जमाफी की...

भोपाल: विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में वादा किया था कि सत्ता में आने के बाद दस दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ होगा। लेकिन रविवार को लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। जिसके चलते प्रदेश में कर्जमाफी की प्रक्रिया अटक गयी है। जिसके कारण यह कर्जमाफी लोकसभा चुनाव को बाद स्वीकृत होगी। हालांकि किसानों के पास आचार संहिता लगने से पहले ही यह सन्देश पहुंच गया कि आचार संहिता के कारण कर्जमाफी नहीं होगी, लोकसभा चुनाव के बाद कर्जमाफी स्वीकृत होगी। इसको लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। भाजपा ने कहा वोट के लिए हुए षड्यंत्र का खुलासा हो गया है कांग्रेस ने ऋण माफी का झूठ बोला था।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, रविवार को लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में चुनाव आयोग ने 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी। जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त ने चुनाव की घोषणा की। इससे पहले ही मध्य प्रदेश में किसानों के पास मैसेज पहुंचना शुरू हो गए कि आचार संहिता के कारण कर्जमाफी की प्रक्रिया चुनाव के बाद होगी। सोशल मीडिया पर इन मैसेज के स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं। इनमे से कुछ में 5 बजे से पहले का समय बताया जा रहा है तो कुछ में पांच बजे के बाद का समय दिखाई दे रहा है। इसको लेकर बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने सवाल उठाये हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है "वोट के लिए हुए षड्यंत्र का खुलासा, कांग्रेस ने ऋण माफी का झूठ बोला था। अभी इस समय तक लोकसभा चुनाव की आचार संहिता नहीं लगी है लेकिन कमलनाथ सरकार ने किसानों को मैसेज भेज दिए हैं कि आचार संहिता लगने के कारण आपकी ऋण माफी नहीं हो पा रही है, यह गंभीर मामला है। जिसकी जांच जरूरी है"।

PunjabKesari

सीएम कमलनाथ की ऋण माफी योजना पर बीजेपी शुरु से सवाल खड़े कर रही थी। लेकिन अब लोकसभा चुनाव से पहले भेजे गए इस मैसेज से फिर घिर गई है। इससे पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था अगले दो तीन महीनों में किसानों का पूरा कर्जा माफ हो जायेगा। उन्होंने कहा था कुल 24 लाख 84 हजार किसानों के खातों में कर्ज माफी की कार्रवाई की गई। अभी तक 20 लाख किसानों का कर्ज माफ हो चुका है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!