कांग्रेस को समर्थन देने वाले BJP विधायक नारायण त्रिपाठी बोले-सरकार गिराना मुझे अच्छा नहीं लगता

Edited By meena, Updated: 26 Jul, 2019 10:44 AM

bjp legislator narayan tripathi i do not like to throw the ball government

बीजेपी को जोर का झटका देकर कांग्रेस खेमे को सकून देने वाले बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी का कहना है मैंने तो 15 दिन पहले ही इसका संकेत दे दिया था। उन्होंने कहा, मेरे लिए मान- सम्मान सबसे पहले है, लेकिन बीजेपी ने मेरी कद्र नहीं की। मैं वही करता हूं...

भोपाल: बीजेपी को जोर का झटका देकर कांग्रेस खेमे को सकून देने वाले बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी का कहना है मैंने तो 15 दिन पहले ही इसका संकेत दे दिया था। उन्होंने कहा, मेरे लिए मान- सम्मान सबसे पहले है, लेकिन बीजेपी ने मेरी कद्र नहीं की। मैं वही करता हूं जो मेरी मर्ज़ी होती है। सरकार गिराना मुझे अच्छा नहीं लगता।

PunjabKesari

बीजेपी से नाराज चल रहे विधायक ने कहा कि बुधवार को विधानसभा में कांग्रेस के समर्थन में वोटिंग की और गुरुवार को अपने मन की भड़ास निकाली, उनका कहना है, मैंने 15 दिन पहले ही ट्वीट करके तैयार रहने के लिए कहा था। मेरे लिए सबसे पहले मान सम्मान स्वाभिमान जरूरी है। लेकिन बीजेपी में मेरा सम्मान नहीं था। उनकी ख़ासी नाराज़गी शिवराज सिंह से है। वो कहते हैं पूर्व सीएम शिवराज ने मेरे क्षेत्र में कई योजनाओं की घोषणा कीं जो पूरी नहीं की गई। मैने सब जगह गुहार लगाई लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।

PunjabKesari

बकरे की तरह हलाल किया
पाला पलटकर कांग्रेस को समर्थन देने वाले नारायण त्रिपाठी का कहना है कि - ये वो दल है जहां तिलक लगाकर बुलाया जाता है बाद में बकरे की तरह हलाल कर दिया जाता है। दूसरे दल से आया आदमी इस दल में राजनीति करने लायक नहीं बचता।

PunjabKesari

कांग्रेस मेरा घर
नारायण त्रिपाठी कह रहे हैं कि कांग्रेस मेरे घर जैसा है। मैं बीजेपी में किसी शर्त पर नहीं आया था सिर्फ एक बात कही थी कि मैहर का विकास होना चाहिए। 2014 में 3 दिन में बीजेपी को एक सांसद दिया।अगर मैं न आया होता तो सतना सीट से बीजेपी सांसद गणेश सिंह नहीं जीत पाते। 2018 का चुनाव लड़ा तो मुझे शिवराज की घोषणाओं का बोझ झेलना पड़ा।

PunjabKesari

मेरी मर्ज़ी
नारायण त्रिपाठी ने कहा मुझे जो अच्छा लगता है मैं वो करता हूं। मैं राजनीति सिर्फ मैहर के विकास के लिए कर रहा हूं। किसी भी सरकार को गिराना मुझे अच्छा नहीं लगता। सीएम कमलनाथ जी से मेरे पुराने रिश्ते हैं। उनसे हमेशा मुलाकात होती रहती है। अभी मैहर के विकास के लिए ही उनसे बात हुई थी। मैं कुछ दिन पहले शिवराज जी से भी मिला था लेकिन मेरी बात को किसी ने नहीं सुना।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!