नहीं थम रहा BJP में अंदरुनी मनमुटाव, पार्टी छोड़ सपा में शामिल हुए यह विधायक

Edited By ASHISH KUMAR, Updated: 10 Apr, 2019 09:14 AM

bjp mla left the party and joined the sp

बीजेपी ने अभी तक 21 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं। 8 सीटों पर उम्मीदवार तय होना अभी बाकी है। कहीं टिकट तय करने में देरी और कहीं टिकट वितरण से नाराजगी के चलते बीजेपी में लगातार बिखराव की स्थिति बनी हुई है। टिकट वितरण से खफा नेता दल छोड़ टिकट की आस...

भोपाल: बीजेपी ने अभी तक 21 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं। 8 सीटों पर उम्मीदवार तय होना अभी बाकी है। कहीं टिकट तय करने में देरी और कहीं टिकट वितरण से नाराजगी के चलते बीजेपी में लगातार बिखराव की स्थिति बनी हुई है। टिकट वितरण से खफा नेता दल छोड़ टिकट की आस में दूसरी पार्टियों में शामिल हो रहे हैं। इसी क्रम में छत्तरपुर जिले की चंदला विधानसभा से भाजपा के पूर्व विधायक आरडी प्रजापति ने पार्टी छोड़ दी है। वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, बीजेपी के पूर्व विधायक लोकसभा चुनाव के लिए टीकमगढ़ लोकसभा से टिकट की मांग कर रहे थे। लेकिन बीजेपी ने वर्तमान सांसद और केंद्रीय मंत्री विरेंद्र खटीक पर भरोसा जताते हुए उन्हें फिर से मैदान में उतारा है। जिससे नाराज प्रजापति ने सपा का दामन थाम लिया, प्रजापति अब खटीक के सामने सपा की टिकट पर मैदान में होंगे। मंगलवार को आरडी प्रजापति ने लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। इस मौकेे पर उनके साथ एमपी से सपा केे इकलौते विधायक राजेश शुक्ला मौजूद रहे।



 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!