BJP सांसद ने दिखाए अपने बागी तेवर, निर्दलीय चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Edited By suman, Updated: 08 Apr, 2019 12:03 PM

bjp mps show their rebellious indecisional election campaign

एमपी में लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। ऐसे में टिकट न मिलने से बीजेपी नेताओं की नाराजगी खुलकर सामने आ रही है। बीजेपी बागी नेताओं को मनाने में असफल साबित हो रही है। वहीं टिकट कटने से नाराज चल रहे बालाघाट वर्तमान सांसद बोधसिंह भगत ने बागी तेवर...

भोपाल: एमपी में लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है। ऐसे में टिकट न मिलने से बीजेपी नेताओं की नाराजगी खुलकर सामने आ रही है। पार्टी बागी नेताओं को मनाने में असफल साबित हो रही है। वहीं टिकट कटने से नाराज चल रहे बालाघाट वर्तमान सांसद बोधसिंह भगत ने बागी तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं और निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। भगत का कहना है कि 'मैं अकेला ही सौ के बराबर हूं। पार्टी तो छोड़ दूंगा लेकिन मैदान नहीं'। भगत के इस बयान के बाद पार्टी में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई है।


PunjabKesari


टिकट के लिए सांसद ने दिखाए बागी तेवर
दरअसल, बीजेपी ने अब तक  21 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। इसमें कई वर्तमान सांसदों के टिकट काटे गए है। बालाघाट से वर्तमान सांसद बोध सिंह भगत का टिकट काट ढ़ाल सिंह बिसेन को उम्मीदवार बनाया गया है। जिससे वे नाराज हो गए हैं और बगावत पर उतर आए है। उन्होंने साफ तौर पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। भगत का कहना है कि 'मुझे किसी दल की जरूरत नहीं है और हार का डर भी नहीं है। भाजपा के लोग जो कल तक साथ थे, वे आज भी मेरे साथ हैं। बोध सिंह भगत खुद अकेला 100 के बराबर है'। उन्होंने कहा कि 'वह पार्टी तो छोड़ देंगे लेकिन मैदान नहीं छोड़ेंगे। भाजपा प्रत्याशी जनता के बीच क्या बताने जाएंगे। मैं तो जनता के बीच अपने पांच साल के विकास कार्य गिनाने जाऊंगा। उन्होंने कहा कि किसी एक व्यक्ति के कहने पर टिकट काट दिया गया। जीते हुए सांसद को एक बार और अवसर देना था'।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!