लोकसभा चुनाव से पहले BJP में गुटबाजी, सांसद के सामने भिड़े कार्यकर्ता

Edited By suman, Updated: 26 Feb, 2019 11:58 AM

bjp workers in front of mp

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा में गुटबाजी भी खुलकर सामने आने लगी है। चुनावी तैयारियों के मद्देनजर, खंडवा के छैंगांव माखन स्टेडियम में आयोजित बीजेपी के लोकसभा संयोजक पालक एवं बूथ समिति कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा हो गया। इस दौरान खंडवा...

भोपाल: लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा में गुटबाजी भी खुलकर सामने आने लगी है। चुनावी तैयारियों के मद्देनजर, खंडवा के छैंगांव माखन स्टेडियम में आयोजित बीजेपी के लोकसभा संयोजक पालक एवं बूथ समिति कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा हो गया। इस दौरान खंडवा लोकसभा सीट के प्रबल दावेदार एवं खंडवा संसदीय सीट के सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के भाषण के दौरान कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए।


PunjabKesari


सांसद के सामने कार्यकर्ताओं  में झड़प
सांसद कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे, इस दौरान नंदकुमार सिंह चौहान के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। जिस पर इसी संसदीय सीट से टिकट मांग रही अर्चना चिटनीस के समर्थकों ने आपत्ति जाहिर की। इससे कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की स्तिथि पैदा हो गई। कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे सांसद नंद कुमार सिंह चौहान ने मंच से कहा कि 'मुट्ठी भर लोग, काम बिगाड़ने आए हैं'।
 

PunjabKesari

बता दें कि खंडवा सीट से इस बार कुछ नेता चेहरा बदलना चाहते हैं। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के सामने भी यह मांग रखी है कि मोदी जी को वापस लाना है तो चेहरा बदला जाए। वहीं विधानसभा चुनाव में हार के बाद से ही पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस भी संसदीय क्षेत्र में सक्रिय है। जिसके चलते दो दिग्गज नेताओं के बीच का टकराव चुनावी माहौल में खुलकर सामने आने लगा है| समर्थक अब आपस में लड़ने भिड़ने को तैयार हैं। 

 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!