बसपा नेता साहब गुर्जर की घर वापसी, दिग्विजय सिंह ने दिलाई सदस्यता

Edited By ASHISH KUMAR, Updated: 20 Apr, 2019 09:50 AM

bsp leader sahab gurjar returns home digvijay singh gives membership

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में दलबदल का दौर जारी है। विधानसभा चुनावों में नामांकन भरने की तारीख से ठीक पहले कांग्रेस छोड़कर हाथी की सवारी करने वाले साहब सिंह गुर्जर ने घर वापसी कर ली है। साहब सिंह ने भोपाल में दिग्विजय सिंह के सामने कांग्रेस की...

ग्वालियर: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में दलबदल का दौर जारी है। विधानसभा चुनावों में नामांकन भरने की तारीख से ठीक पहले कांग्रेस छोड़कर हाथी की सवारी करने वाले साहब सिंह गुर्जर ने घर वापसी कर ली है। साहब सिंह ने भोपाल में दिग्विजय सिंह के सामने कांग्रेस की फिर सदस्यता ले ली।


PunjabKesari
 

जानकारी के अनुसार, साहब सिंह गुर्जर का क्षेत्र में राजनीतिक दबदबा है। बसपा में आने से पहले वे कांग्रेस के बैनर पर ही जनपद और जिला पंचायत में सदस्य भी रहे साथ ही ग्रामीण कांग्रेस में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे। लेकिन विधानसभा चुनावों में वे ग्वालियर विधानसभा से टिकट मांग रहे थे। लेकिन पार्टी ने बसपा से पूर्व विधायक रहे मदन कुशवाह को टिकट दे दिया था। जिसके बाद उन्होंने नाराज होकर बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और दूसरे नंबर पर रहे। सूत्रों की माने तो वे बसपा में असहज महसूस कर रहे थे और अभी वे ग्वालियर लोकसभा से बसपा से टिकट मांग रहे थे लेकिन टिकट नहीं मिलने और कुछ कांग्रेस नेताओं के संपर्क में होने के चलते उन्होंने फिर कांग्रेस ज्वाइन कर ली। माना जा रहा है कि दिग्विजय गुट की मदद से ग्रामीण क्षेत्र के इस सक्रिय गुर्जर नेता की घर वापसी से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक सिंह को बहुत फायदा मिलेगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!