धू-धू कर जल उठी जीनिंग फैक्ट्री, 50 हजार क्विंटल कपास जलकर खाक

Edited By suman, Updated: 10 Feb, 2019 10:37 AM

burning fire in jining factory burning 50 thousand quintals of cotton

सेंधवा में मनजीत जिनिंग फैक्ट्री में भीषण आग लगने से करोड़ों रुपए का कपास जलकर खाक हो गया। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। परिसर में 50 हजार क्विंटल कपास होना बताया गया है, जो कि धू-धूकर जल गया। आग बुझाने के...

बड़वानी: सेंधवा में मनजीत जिनिंग फैक्ट्री में भीषण आग लगने से करोड़ों रुपए का कपास जलकर खाक हो गया। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। परिसर में 50 हजार क्विंटल कपास होना बताया गया है, जो कि धू-धूकर जल गया। आग बुझाने के लिए करीब आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां लगी हैं, लेकिन धुएं के कारण आग बुझाने में दिक्कत आ रही है। 
 

PunjabKesari


मिली जानकारी अनुसार शनिवार शाम वरला रोड स्थित औधोगिक क्षेत्र में कपास उद्योग जनजीत जिनिंग फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों ने शाम को धुआं उठता देखा। धुआं देख मजूदरों ने तत्काल अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। अधिकारियों की सूचना के बाद दमकल की गाड़ी पहुंची, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। आग फैलता देख अन्य जगहों से भी दमकल की गाड़ियों को बुलवाया गया।


PunjabKesari

सूचना के बाद एसडीएम, पुलिस अधिकारी सहित बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। आग बुझा रहे दमकलकर्मियों के समक्ष सबसे ज्यादा परेशानी कपास से उठ रहे धुएं ने खड़ी की। जानकारी अनुसार परिसर में 50 हजार क्विंटल कपास रखी थी, जिसमें आग लगी है। इसकी कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है।

 

 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!