शिवराज कैबिनेट की बैठक खत्म, इन अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी

Edited By Prashar, Updated: 21 Aug, 2018 06:22 PM

cabinet meeting of shivraj singh done in bhopal

मध्यप्रदेश में मंगलवार को शिवराज कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक शुरु होने से पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया और शोक प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ ही इस मीटिंग में अन्य कई अहम फैसले लिए गए और...

भोपाल : मध्यप्रदेश में मंगलवार को शिवराज कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक शुरु होने से पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा गया और शोक प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ ही इस मीटिंग में अन्य कई अहम फैसले लिए गए और कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

बैठक में कहा गया कि अटलजी का जाना मध्यप्रदेश के लिए बड़ी क्षति है, अटलजी को मप्र से भारी लगाव था।

बैठक में लिए गए फैसले

  • मीटिंग में 493 करोड़ का तेंदूपत्ता बोनस वितरण कार्यक्रम 31 अगस्त को प्रदेश भर में एक साथ किए जाने का निर्णय लिया गया। वितरण कार्यक्रम में सीएम शिवराज एक जगह शामिल होंगे।
  • बैतूल जिले की निरगुड और घोघरी सिंचाई परियोजनाओं को प्रशासकीय स्वीकृति मिली।
  • सीहोर जिले की कान्याखेड़ी, सिंचाई परियोजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति का प्रस्ताव मंजूर किया गया।
  • आदिम जाति कल्याण विभाग में अनुदान प्राप्त अशासकीय संस्थाओं के शिक्षाकर्मियों, संविदा शिक्षकों को अध्यापक संवर्ग में संविलियन का प्रस्ताव भी मंजूर किया गया।
  • अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना की निरंतरता बनाए रखने का भी निर्णय लिया गया।
  • छात्रावास योजना के संचालन को मंजूरी।
  • राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं जेईई, नीट, क्लैट, एम्स, एनडीए की तैयारी के लिए दो साल की कोचिंग का खर्चा सरकार उठाएगी| इस प्रस्ताव पर कैबिनेट ने मंजूरी दी है।
  • पंडित कुंजीलाल दुबे संसदीय विद्यापीठ के लिए पद स्वीकृत किया।
  • उमरिया में स्टेडियम बनाने के लिए मंजूरी।
  • 25 अगस्त को भोपाल में सम्बल योजना का कार्यक्रम किए जाने की मंजूरी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!