ग्वालियर एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान यात्री से मिला कारतूस, बोला - ये मेरे लिए लकी कारतूस है

Edited By meena, Updated: 31 Jul, 2019 01:01 PM

cartridges found passenger checking gwalior airport this is my lucky cartridge

ग्वालियर एयरपोर्ट के गेट पर चेकिंग के दौरान एक यात्री के पास से कारतूस मिलने का एक मामला सामने आया है। दरअसल, सीआईएसएफ के जवानों ने चेकिंग के दौरान उसे पकड़ा तो वह बोला कि यह कारतूस मेरे लिए लकी है और इसलिए मैं इसे पर्स में रखता हूं।

ग्वालियर: ग्वालियर एयरपोर्ट के गेट पर चेकिंग के दौरान एक यात्री के पास से कारतूस मिलने का एक मामला सामने आया है। दरअसल, सीआईएसएफ के जवानों ने चेकिंग के दौरान उसे पकड़ा तो वह बोला कि यह कारतूस मेरे लिए लकी है और इसलिए मैं इसे पर्स में रखता हूं। फिर एयरपोर्ट प्रबंधन ने महाराजपुरा थाना पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने भी आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

PunjabKesari

आपको बता दें कि ग्वालियर से जम्मू जाने वाली फ्लाइट के यात्री सिविल एयरपोर्ट के गेट से प्रवेश कर रहे थे तो गेट पर डीएफएमडी और हैंड मेटल डिटेक्टर के साथ लगेज स्कैनर से चेकिंग होती है। वहीं चेकिंग के दौरान हेमसिंह की परेड का रहने वाला सूर्यांश 21साल पुत्र मदन मोहन मिश्रा अंदर जाने के लिए डीएफएमडी से जैसे ही अंदर घुसा तो मशीन का सिग्नल रेड हो गया। सीआईएसएप के जवानों ने उसे रोककर चेकिंग की तो उसकी जेब से कारतूस बरामद किया गया और इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

वहीं सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया एयरपोर्ट पहुंचे और यात्री से पूछताछ करने पर पता चला कि वह जम्मू के एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। उसे तीन साल पहले किले के पास कारतूस मिला था। तभी से वह उस कारतूस को अपने पर्स में रखने लगा था। ज्योतिष ने उसे कहा था कि कारतूस पर्स में रखने पर तरक्की होती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!