BJP की बढ़ती मुश्किलें, प्रत्याशी रीति पाठक के खिलाफ मामला दर्ज

Edited By ASHISH KUMAR, Updated: 07 May, 2019 03:53 PM

case against bjp candidate riti pathak

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में सीधी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रीती पाठक पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। उन पर कोस्टा पोलिंग बूथ पर अभद्रता करने के आरोप में चुरहट थाने में यह मामला दर्ज किया गया है। मामले की...

सीधी: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में सीधी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रीती पाठक पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। उन पर कोस्टा पोलिंग बूथ पर अभद्रता करने के आरोप में चुरहट थाने में यह मामला दर्ज किया गया है। मामले की पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने की है। 


PunjabKesari

जानकारी के अनुसार , मतदान के दौरान रीति पाठक संवेदनशील मतदान केंद्रों का दौरा कर रही थीं। इस दौरान रीति ग्राम कोस्टा के मतदान केंद्र के बूथ -123 पर गईं तो वहां उन्हें मामला गड़बड़ समझ में आया।  इसके बाद रीति पाठक फोन पर रिटर्निंग ऑफिसर को शिकायत करने लगीं। उन्होंने रिटर्निंग अफसर से कहा कि कांग्रेसियों ने अभद्रता कर बूथ कैप्चर कर लिया। उन्होंने मतदान निरस्त करने की मांग की। खबर मिलने पर एसपी मौके पर पहुंचे। एक मतदान केंद्र में उन्हें बूथ कैप्चरिंग की शिकायत मिली।

PunjabKesari

मामले इतना बढ़ गया कि इसी बात पर कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थक भड़क गए और उन्होंने सांसद रीति पाठक के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। जब रीति पाठक वहां से बाहर चली गईं तो एक समर्थक बाहर तक पीछे-पीछे गया और कहा- काट डालेंगे। तुम हमें जानती नहीं हो। इस दौरान रीती पाठक का समर्थक और कांग्रसी आपस में भिड़ गए थे। घटना के बाद सोशल मीडिया के बाद में एक वीडियो सामने आया था जिसमें रीती द्वारा कांग्रेसी नेताओंं के साथ बहस करते देखा गया था। 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!