चुनाव के बाद महापौर और BJP विधायक के खिलाफ मामला दर्ज

Edited By suman, Updated: 29 Nov, 2018 02:21 PM

case against mayor and bjp mla after election

मध्य प्रदेश की राजधानी में मतदान के बाद डीआईजी बंगले के बाहर चक्काजाम करने वाले महापौर आलोक शर्मा और भोपाल उत्तर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी फातिमा सिद्दीकी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज हुआ है। इसके अलावा कई बीजेपी पार्षदों के...

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी में मतदान के बाद डीआईजी बंगले के बाहर चक्काजाम करने वाले महापौर आलोक शर्मा और भोपाल उत्तर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी फातिमा सिद्दीकी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज हुआ है। इसके अलावा कई बीजेपी पार्षदों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। दरअसल बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था। मतदान के दौरान आरिफ नगर के एक बूथ पर हंगामा हुआ था। हंगामे के बाद बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए थे। विवाद के बीच बीजेपी नेता पंकज चौकसे की भोपाल उत्तर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी आरिफ अकील के समर्थकों ने पिटाई कर दी। वक्त रहते पुलिस आ गई और उसने पंकज चौकसे को वहां से हटा दिया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकतार्ओं की पुलिस से झूमाझटकी भी हुई।


PunjabKesari

विवाद के बाद महापौर आलोक शर्मा और बीजेपी प्रत्याशी फातिमा सिद्दीकी समेत कई कार्यकर्ताओं ने डीआईजी बंगले के बाहर चक्काजाम कर दिया। उत्तर विधानसभा के आरिफ नगर स्थित मतदान केंद्र चार और पांच पर समय खत्म होने के बाद भी वोटिंग कराए जाने के विवाद पर बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़ गए। आरिफ अकील के छोटे भाई आमिर ने साथियों के साथ मिलकर बीजेपी के पूर्व पार्षद और बीजेपी मंडल के उपाध्यक्ष पंकज चौकसे समेत दो लोगों से जमकर मारपीट की।


PunjabKesariपुलिस ने दोनों को बचाया तो आरोपियों ने उन पर ही पथराव कर दिया। इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। इसके बाद क्यूआरएफ की टीम ने बल प्रयाेग कर उपद्रवियों को खदेड़ दिया। आरिफ अकील भी समर्थकों के साथ भी मौके पर पहुंच गए। देखते ही देखते बड़ी संख्या में भाजपा समर्थक डीआईजी बंगले पर जमा हो गए। महापौर आलोक शर्मा व उत्तर से भाजपा प्रत्याशी फातिमा सिद्दकी समेत अन्य नेता भी मौके पर पहुंचे। आरिफ अकील और आमिर की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शनकारियों ने डीआईजी बंगले पर चक्काजाम कर दिया और धरने पर बैठ गए थे ।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!