अभिनेत्री हेमा मालिनी के खिलाफ मप्र में मामला दर्ज

Edited By suman, Updated: 18 Jul, 2018 02:59 PM

case against mp hema malini in mp

बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी का चप्पल पहनकर पूजा में शरीक होने का मामला अभी ठंड़ा भी नही हुआ था कि अब एक और मामला सामने आ गया है। एमपी में हेमा मालिनी के खिलाफ जिला उपभोक्ता फोरम में मामला दर्ज किया गया है। यह मामला भोपाल की सीमा...

भोपाल : बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी के खिलाफ एमपी में जिला उपभोक्ता फोरम में मामला दर्ज किया गया है। मामला आरओ मशीन से जुड़ा हुआ है, जिसकी  सुनवाई 24 अगस्त की जाएगी।

PunjabKesari

ये है मामला
भोपाल निवासी सीमा शर्मा ने 20 जुलाई 2017 को शिवम इंटरप्राइसेस जेके रोड भोपाल से 14500 रुपए में केन्ट मिनरल आरओ मशीन खरीदी थी। मशीन पर एक साल की वारंटी दी गई थी। कुछ दिन बाद मशीन खराब होने लगी और शुद्ध पानी देना बंद कर दिया। शिकायत के बाद मशीन को सुधार दिया गया, लेकिन वह फिर खराब हो गई। मशीन के वारंटी अवधि में होने के बाद भी उसमें प्री-फिल्टर बदलने के लिए 2000 रुपए मांगे गए और नहीं देने पर मशीन नहीं सुधारी गई। वही टीवी पर इसका एडवटाईज हेमा मालिनी करती हैं और एक साल की गारंटी की भी बात कही जाती है।
PunjabKesari
इसी को लेकर सीमा ने जिला उपभोक्ता फोरम में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की सुनवाई जिला फोरम के अध्यक्ष न्यायाधीश आरके भावे और सदस्य सुनील श्रीवास्तव की बेंच ने की है। फोरम ने हेमा मालिनी सहित मामले के सभी अनावेदक पक्ष को नोटिस जारी कर आगामी पेशी तारीख पर हाजिर होने के आदेश दिए हैं। इस मामले में अभिनेत्री के अलावा केन्ट आरओ कंपनी और भोपाल में केन्ट आरओ मशीन के वितरक शिवम् इंटरप्राइसेस जेके रोड भोपाल को भी पक्षकार बनाया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!