MP में बदला मौसम, तेज बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली से 2 की मौत

Edited By meena, Updated: 24 Jun, 2019 09:36 AM

changed weather in mp 2 killed by electric lightning with sharp rain

प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदला ली। प्रदेश में कई जगहों पर तेज बारिश हुई, वहीं बालाघाट में आकाशीय बिजली गिरने से 2 बच्चों की मौत हो गई।रविवार को इंदौर में भी दिन में तेज धूप के बाद दोपहर तीन बजे मौसम एकाएक बदल गया। शहर में पहली ही बारिश में...

भोपाल( हरिश लिलहारे): प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदला ली। प्रदेश में कई जगहों पर तेज बारिश हुई, वहीं बालाघाट में आकाशीय बिजली गिरने से 2 बच्चों की मौत हो गई।रविवार को इंदौर में भी दिन में तेज धूप के बाद दोपहर तीन बजे मौसम एकाएक बदल गया। शहर में पहली ही बारिश में कई जगह सड़कों पर पानी बह निकला वहीं कुछ स्‍थानों पर पेड़ भी गिरने की खबर मिली है। हालांकि मानसून से पहले हुई इस बारिश ने व्‍यवस्‍थाओं की पोल भी खोल दी। 42 किमी की रफ्तार से हवा चली और तेज बौछारों के साथ पानी आया तो तापमान भी एकदम से नीचे आ गया। कई हिस्सों में बिजली भी बंद हो गई। महज आधे घंटे में 3.2 मिलीमीटर बारिश हुई। वहीं भोपाल में दिनभर धूप खिली रही। शाम को कुछेक जगह हल्की बूंदाबांदी से मौसम में ठंडक आई।

PunjabKesari

आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत दो झुलसे
बालाघाट जिले के डोंगरगांव के शिव नगर में आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई। घटना रविवार शाम की है। बताया गया है कि अक्षय पिता रवि गोस्वामी 15 वर्ष और आयुष गिरी 10 वर्ष बकरियां चराने के लिए गए हुए थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दोनों उसकी चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गई।

PunjabKesari

आकाशीय बिजली की चपेट में आने पर दो सगे भाई 15 वर्षीय राजीव कोल व उसका भाई रजनीश बुरी तरह से झुलस गए। घटना रीवा के नौवस्ता चौकी के मध्येपुर गांव की है। दोनों को संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!