MP में सिवनी के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी निलंबित

Edited By Jagdev Singh, Updated: 12 Mar, 2020 02:56 PM

chief medical and health officer of seoni suspended in mp

भारत के विभिन्न भागों में COVID-19 (नोवल कोरोना वायरस) बीमारी के संक्रमण से स्वास्थ्य व जीवन की सुरक्षा के खतरे की उत्पन्न हुई स्थिति के परिप्रेक्ष्य में मध्यप्रदेश में संक्रमण की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के समस्त जिलों में कोरेंटाईन...

सिवनी (अब्दुल काबिज खान): भारत के विभिन्न भागों में COVID-19 (नोवल कोरोना वायरस) बीमारी के संक्रमण से स्वास्थ्य व जीवन की सुरक्षा के खतरे की उत्पन्न हुई स्थिति के परिप्रेक्ष्य में मध्यप्रदेश में संक्रमण की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के समस्त जिलों में कोरेंटाईन सेन्टर खोलने एवं अन्य तैयारियाँ करने के निर्देश दिए गए थे।

PunjabKesari

प्रदेश में कोबिड-49 के नियंत्रण की तैयारियों की समीक्षा के दौरान आज यह तथ्य संज्ञान में आया कि बार-बार दिशा-निर्देश जारी करने के बाद में डॉ. केआर शाक्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सिवनी द्वारा आज दिनांक तक कोरेंटाईन सेन्टर के संबंध में जानकारी प्रेषित नहीं की गई है। यह भी पाया गया कि कोरोना वायरस बीमारी के बचाव हेतु पर्याप्त मात्रा में पी.पी.ईं. किट का सघारण नहीं किया गया। यह गंभीर लापरवाही है तथा डॉ. शाक्य द्वारा एक पब्लिक हेल्‍थ इमरजेन्सी जैसे संवेदनशील विषय में निर्देशों की अवहेलना की गई है।

PunjabKesari

डॉ. केआर शाक्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अपने पदीय दायित्वों के प्रति गंभीर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने तथा शासन निर्देशों का पालन न करने के परिणाम स्वरूप स्वयं को मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम, 3 के उपनियम, एक के खण्ड (i) (ii) (iii) का उल्लंघन कर स्वयं को अनुशासनात्मक कार्रवाई का भागी बना लिया है।

PunjabKesari

अतः डॉ. केआर शाक्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला चिकित्सालय, सिवनी को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम, 9 (1) के अंतर्गत उन्हें एतद्‌ आदेश द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन काल में डॉ. केआर शाक्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का मुख्यालय संमागीय संचालक कार्यालय जबलपुर नि्चारित्त किया जाता है। डॉ. केआर शाक्य को निलंबन काल में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!