चित्रकूट अपहरण मामला: कमलनाथ के मंत्री बोले- 'UP के CM दें इस्तीफा'

Edited By suman, Updated: 24 Feb, 2019 02:02 PM

chitrakoot kidnapping case kamal nath s minister made defamatory statements

चित्रकूट से अगवा किए गए जुड़वां बच्चों की निर्मम हत्या के बाद प्रदेश में बवाल मच गया है। लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे है, आगजनी-तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आ रही है, वही विपक्ष कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है और न्यायिक जांच की मांग की जा...

सतना: चित्रकूट से अगवा किए गए जुड़वां बच्चों की निर्मम हत्या के बाद प्रदेश में बवाल मच गया है। लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे है, आगजनी-तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आ रही है, वही विपक्ष कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है और न्यायिक जांच की मांग की जा रही है। इस गरमाई सियासत के इसी बीच कमलनाथ सरकार के मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है। प्रदेश कानून मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि 'अपराध उत्तर प्रदेश में हुआ है। ये वहां की भाजपा सरकार की नाकामी है, उसे इस्तीफा दे देना चाहिए।'


PunjabKesari

 

यूपी के सीएम दे इस्तीफा-पीसी शर्मा 
दरअसल, घटना उजागर होने के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान प्रदेश कानून मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि 'उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश पुलिस का ज्वाइंट आपरेशन चल रहा था। अपराध उत्तर प्रदेश में हुआ है। उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार है, उसे इस्तीफा दे देना चाहिए। ये वहां की भाजपा सरकार की नाकामी है। शर्मा ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मृतक बच्चों के पिता से फोन पर बात की। सीएम ने परिजनों को भरोसा दिलाया है कि सरकार उनके साथ खड़ी है। इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं। मामला फास्टट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा।'
 

PunjabKesari


बीजेपी है घटनाक्रम की वजह- जेपी धनोपिया
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता जेपी धनोपिया ने कहा कि 'ये घटनाक्रम प्रदेश में 15 साल तक भाजपा सरकार रही इस वजह से हुआ। अपराध इतने बढ़ गए थे कि उन पर दो महीने में काबू पाना मुश्किल है। प्रदेश सरकार का इसमें कोई लेना-देना नहीं, पूरा मामला उत्तर प्रदेश का है, वहां भाजपा की सरकार है। सतना के तेल कारोबारी ब्रजेश रावत के जुड़वा बेटों प्रियांश व श्रेयांश रावत की हत्या की खबर से आहत हूं। दुख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। मुसीबत की इस घड़ी में मैं और हमारी सरकार हरसंभव मदद के लिए तत्पर हैं। मैं सरकार से मांग करता हूँ कि हत्यारों को कठोरतम सजा दी जाए जो समाज मे उदाहरण बन सके, जिससे ऐसा कृत्य कोई दुबारा करने की सोच भी नहीं सके।'
 

PunjabKesari


 

दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई- सिंधिया 
गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि चित्रकूट के सद्गुरु पब्लिक स्कूल से विगत दिनों अपहृत हुए दो जुड़वा भाई श्रेयांश और प्रियांश के सकुशल वापस नहीं मिलने की घटना को बेहद दुखद है। इस घटना ने मुझे झकझोर दिया है।; इस मामले में अभी बच्चों के परिजनों से फोन पर चर्चा कर उन्हें सांत्वना दी और कहा कि निश्चित तौर पर यह घटना बेहद दुखद है।
 

 


मुझे खुद इस बात का अफसोस है कि हम बच्चों को सकुशल वापस नहीं ला पाए। मेरी पूरी सरकार इस दुख की घड़ी में आपके साथ खड़ी है। हम निश्चित ही दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगे। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं।
 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!