CM कमलनाथ ने दिए इंदौर में हुई हत्या के दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश

Edited By suman, Updated: 20 May, 2019 03:17 PM

cm kamal nath directs to arrest the guilty of murder in indore soon

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के मामले में दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर उन पर कड़ी कारर्वाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने बताया कि, इंदौर के साँवेर के पालिया में...

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर में बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के मामले में दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर उन पर कड़ी कारर्वाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने बताया कि, इंदौर के साँवेर के पालिया में नेमीचंद तंवर की हत्या के मामले में कमलनाथ ने दोषियों को फौरन गिरफ़्तार कर उन पर कड़ी कारर्वाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि, इस घटना को भाजपा राजनीतिक रूप देने का प्रयास कर रही है, वैसे ही जैसे मंदसौर , बड़वानी , रतलाम , चित्रकूट कांड पर भाजपा ने करने का प्रयास किया था, लेकिन बाद में जब इन कांड में भाजपा से जुड़े लोगों के नाम आये थे तो पार्टी की बोलती बंद हो गयी।
 

PunjabKesari

उन्होंने दावा किया कि, साँवेर के इस कांड के एक आरोपी पंकज शर्मा के चित्र भी कुछ ऐसा ही बयां कर रहे हैं। इंदौर के पालिया में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। प्रारंभिक जानकारी में बताया गया कि नेमीचंद की मौत गोली लगने के कारण हुई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में मुख्य आरोपी कथित तौर पर एक राजनीतिक दल से जुड़ा है और यहां के एक मंत्री का समर्थक बताया गया है। भाजपा का दावा है कि, नेमीचंद भाजपा कार्यकर्ता था। मतदान के दौरान वोट देने को लेकर विवाद हुआ और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!