CM कमलनाथ ने 'विश्व आदिवासी दिवस' पर आदिवासियों को दी बड़ी सौगात

Edited By meena, Updated: 09 Aug, 2019 05:43 PM

cm kamal nath gave a big gift to the tribals on  world tribal day

मध्य प्रदेश में आज ''विश्व आदिवासी दिवस'' धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने आदिवासी समुदाय के लिए कई ऐतिहासिक घोषणाएं की। वहीं आदिवासी समुदाय के लोगों ने पीसीसी पहुंचकर आदिवासी पारम्परिक नृत्य कर मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का आभार...

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश में आज 'विश्व आदिवासी दिवस' धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने आदिवासी समुदाय के लिए कई ऐतिहासिक घोषणाएं की। वहीं आदिवासी समुदाय के लोगों ने पीसीसी पहुंचकर आदिवासी पारम्परिक नृत्य कर मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने भी उनके साथ नृत्य किया।

PunjabKesari

सीएम ने ट्वीट कर आदिवासियों के लिए किये गए फैसलों की जानकारी दी। प्रदेश में 19 जिलों के 89 आदिवासी ब्लॉक में आदिवासियों का साहूकारी कर्जा माफ होगा। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस पर यह ऐलान किया है। प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता सम्भालने के बाद मुख्यमंत्री ने आदिवासी दिवस पर प्रदेश में शासकीय अवकाश की घोषणा की थी और इस दिन विशेष कार्यक्रम आयोजित करने की बात भी कही थी।

PunjabKesari


उसी के तहत आदिवासी महोत्सव का आयोजन किया गया है। मुख्यमंत्री कमलनाथ “विश्व आदिवासी दिवस” के अवसर पर छिन्दवाड़ा और झाबुआ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रमों में शामिल भी हुए। आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने इन कार्यक्रमों की अध्यक्षता की।

PunjabKesari

आदिवासियों के हित में लिए गए यह बड़े फैसले 

  • सभी आदिवासी विकासखंडो में आदिवासियों ने जो साहूकारों से क़र्ज़ लिया है , वह सभी क़र्ज़ माफ़ होंगे।
  • आदिवासियों को कार्ड देंगे, जिससे वो 10 हज़ार तक ज़रूरत पढ़ने पर निकाल सकेंगे।
  • साहूकारों के पास आदिवासियों के गिरवी जमीन, ज़ेवर व समान लौटाना होंगे।
  • अब जनजातीय कार्य विभाग अब आदिवासी विकास विभाग होगा।
  • आदिवासी क्षेत्रों में 7 नये खेल परिसर खोले जाएगे।
  • आदिवासी परिवार में जन्म लेने पर 50 क्विंटल अनाज मिलेगा।
  • 40 नये एकलव्य स्कूल खोले जायेंगे।
  • आदिवासी महापुरुषों की याद में जबलपुर में संग्रहालय व स्मारक बनायेंगे।
  • वनग्राम की परंपरा ख़त्म कर राजस्व ग्राम कहलाएगी।
  • भोजन के लिए बर्तन भी उपलब्ध कराएंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!