CM कमलनाथ को एक बार फिर करना पड़ा पावर कट का सामना, गुस्से में हुए लाल

Edited By ASHISH KUMAR, Updated: 30 Apr, 2019 09:53 AM

cm kamal nath once again had to face power cut angry red

मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बिजली कटौती ने एक बार फिर सीएम कमलनाथ को परेशानी में डाल दिया। यह मौका था लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग का। दरअसल जब सीएम कमलनाथ अपना वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे तो अचानक से बिजली चली गई...

भोपाल: मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बिजली कटौती ने एक बार फिर सीएम कमलनाथ को परेशानी में डाल दिया। यह मौका था लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग का। दरअसल जब सीएम कमलनाथ अपना वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे तो अचानक से बिजली चली गई। फिर क्या था वहां मौजूद मीडियाकर्मियों के कैमरे की लाइट की मदद से मतदान किया। बिजली कट लगने का गुस्सा उनके चेहरे पर साफ झलक रहा था। वोट देने के बाद कमलनाथ ने वहां मौजूद मीडिया के सामने आकर कहा कि वह इस मामले की जांच कराएंगे कि आखिर ऐसा क्यों हुआ?

PunjabKesari


गौरतलब है कि, सोमवार को मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव 2019 का पहले चरण का मतदान हुआ। सीएम कमलनाथ भी सुबह-सुबह पत्नी अलका नाथ, बेटे नकुलनाथ और पुत्रवधु प्रिया नाथ के साथ शिकारपुर मतदान केंद्र पर मतदान करने गए थे। कमलनाथ के शिकारपुर बुथ पर पहुंचते ही बिजली गुल हो गई। शिकारपुर बुथ पर लगभग आधे घंटे तक बिजली गुल रही।


PunjabKesari

बता दें कि इससे पहले कमलनाथ की बैठक में भी बत्ती गुल हुई थी। जिसको लेकर सरकार ने कुछ कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी थी, लेकिन मध्यप्रदेश के सीएम के क्षेत्र और वह भी सीएम की मौजूदगी के बाद इस तरह की घटना को सरकार गंभीरता से लेने की बात की है। 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!