CM कमलनाथ बोले- 'MP में उत्पादन नहीं, अब चुनौती सही मूल्य दिलाने की है'

Edited By suman, Updated: 28 Feb, 2019 01:03 PM

cm kamal nath says  no production in mp

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंत्रालय में नाबार्ड की राज्य ऋण संगोष्ठी में कहा कि  ''मध्यप्रदेश में खाद्यान्न् उत्पादन नहीं, बल्कि किसानों को उपज का सही मूल्य दिलाना चुनौती है। परिस्थितियों में तेजी से बदलाव हो रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाना...

भोपाल: मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंत्रालय में नाबार्ड की राज्य ऋण संगोष्ठी में कहा कि  'मध्यप्रदेश में खाद्यान्न् उत्पादन नहीं, बल्कि किसानों को उपज का सही मूल्य दिलाना चुनौती है। परिस्थितियों में तेजी से बदलाव हो रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाना जरूरी है। फसल ऋण माफी किसानों की समस्या का स्थायी समाधान नहीं है'। इस दौरान नाबार्ड का स्टेट फोकस पेपर भी जारी किया गया।
 

PunjabKesari
 

मुख्यमंत्री ने कहा कि 'नाबार्ड के गठन के समय कृषि क्षेत्र की चुनौतियां खाद्यान्न की कमी दूर करने की थी। लेकिन आज खाद्यान्न् तक पहुंच बनाने और भंडारण की चुनौतियां हैं। विविधतापूर्ण खेती को अपनाने और कृषि उत्पादों की मार्केटिंग का समय आ गया है। कृषि के नए आयामों को देखते हुए कृषि नीति बनाने की पहल की जाए। उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण सबसे तेज उभरते हुए क्षेत्र हैं।'
 

PunjabKesari
 

आगे कहा कि, 'ऐसे क्षेत्रों का भी अध्ययन करें, जहां नए फूड पार्क उभरने की संभावनाएं बन रही हैं, ताकि पहले से रणनीति बनाई जा सके'। नाबार्ड ने प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में मध्यप्रदेश के लिए वित्तीय वर्ष 2019-20 में 1,74,970 करोड़ रुपए के कर्ज वितरण का अनुमान लगाया है। इसमें फसल ऋण 50 हजार करोड़ रुपए से बढ़कर 90 हजार करोड़ रुपए किया गया है। 313 ब्लॉकों में संभावित ऋण वितरण क्षमता को देखते हुए राज्य फोकस पेपर तैयार किया गया है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!