CM के गृह जिले में बच्चों की जिंदगी से हो रहा खिलवाड़

Edited By suman, Updated: 15 Jul, 2018 05:29 PM

cm s hometown is being played with children s life

मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में शासकीय स्कूलों के बच्चों को एक्सपायारी डेट का दूध पिलाए जाने का मामला सामने आया है। मामला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विधानसभा क्षेत्र नसरुल्लागंज जनपद पंचायत का है। यहां शासकीय प्रथामिक शाला सिंहपुर में बच्चों को...

सीहोर : मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में शासकीय स्कूलों के बच्चों को एक्सपायारी डेट का दूध पिलाए जाने का मामला सामने आया है। मामला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विधानसभा क्षेत्र नसरुल्लागंज जनपद पंचायत का है। यहां शासकीय प्रथामिक शाला सिंहपुर में बच्चों को एक्सपायर हो चुका दूध पिलाया जा रहा है। प्राथमिक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को सरकार की योजना के अनुसार सप्ताह में 3 दिन पीने के लिए दूध दिया जाता है।

PunjabKesari

लेकिन, मुख्यमंत्री के ही विधानसभा क्षेत्र में आने वाले सिंहपुर प्राथमिक स्कूल में बड़ी लापरवाही देखने को मिली, जहां लापरवाह अधिकारियों ने एक्सापायरी डेट वाले दूध के पैकेट ही स्कूल में बच्चों को बांटने के लिए भेज दिए। हालांकि शाला प्रभारी ने एक्सपायर डेट देख ली और इसे बच्चों को देने से रोक दिया। पैकेट्स पर 4 जून 2018 एक्सपायरी डेट अंकित थी। स्कूल में करीब 86 बच्चे हैं, लेकिन हर माह केवल सात से आठ पैकेट मिल्क पाउडर देकर प्रशासन खानापूर्ती कर रहा है। मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में जब अनियमितताओं का यह आलम है तो पूरे प्रदेश की स्थिति के बारे मे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। इससे दूध वितरण की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!