चित्रकूट मामले पर CM का बयान- 'मन व्यथित है, बेचैन है, लापरवाह अधिकारी नपेंगे, पुलिस को फ्री हैंड'

Edited By suman, Updated: 26 Feb, 2019 08:50 AM

cm s statement on chitrakoot case  damn is unhappy restless

चित्रकूट से अगवा हुए 5 साल के जुड़वा बच्चों की हत्या की घटना से पूरा प्रदेश दुखी है। फिरौती के 25 लाख रुपये मिलने के बाद भी आरोपियों ने दोनों बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। मामले में दोनों राज्यों की पुलिस पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। बच्चों की...

भोपाल: चित्रकूट से अगवा हुए 5 साल के जुड़वा बच्चों की हत्या की घटना से पूरा प्रदेश दुखी है। फिरौती के 25 लाख रुपये मिलने के बाद भी आरोपियों ने दोनों बच्चों को मौत के घाट उतार दिया। मामले में दोनों राज्यों की पुलिस पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। बच्चों की तलाश के लिए यूपी और एमपी के 500 जवान लगाए गए थे, लेकिन फिर भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। वहीं मामला सियासी तूल भी पकड़ता जा रहा है, जहां एक तरफ आरोपी के भाजपा से कनेक्शन पर कांग्रेस आरोप लगा रही है, तो वहीं भाजपा इस घटना के विरोध में प्रदेश भर में प्रदर्शन कर सरकार की नाकामी दिखा रही है। इस बीच इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान सामने आया है। 


PunjabKesari


सीएम ने कहा 'दो मासूम जुड़वा भाइयों श्रेयांश और प्रियांश का सकुशल वापस नहीं आना मेरे लिए एक बेहद दुखद व द्रवित करने वाली घटना है। एक दिल को झकझोर देने वाली घटना है। इस घटना से मेरा मन व्यथित है ,बेचैन है। डीजीपी को सख्त निर्देश दिए हैं कि इस मामले में लापरवाही व दोषी सामने आने पर किसी भी अधिकारी को नहीं बख्शा जाए,चाहे छोटा हो या बड़ा। उन पर कार्रवाई करें। इस बेहद दुखद घटना में जिस भी अधिकारी की लापरवाही सामने आए उसे में बरदाश्त नहीं करूंगा।'


PunjabKesari
 

मासूमों की हत्या पर नहीं होगी कोई राजनीति- सीएम
सीएम ने जारी बयान में कहा 'भगवान कामतानाथ की नगरी में हुआ यह हादसा बेहद दर्दनाक व दुखद है।दो मासूम जुड़वा भाइयों श्रेयांश और प्रियांश का सकुशल वापस नहीं आना मेरे लिए एक बेहद दुखद व द्रवित करने वाली घटना है। एक दिल को झकझोर देने वाली घटना है। बच्चों के पिता से हुई बातचीत के मेरा मन उद्वेलित हो गया। रात को भी इस घटना ने मुझे व्यथित और बेचैन किया। मुझे यह लगा कि क्यों बच्चे सकुशल वापस नहीं आ पाए ? मैं इस मामले में पड़ना नहीं चाहता कि आरोपी कौन थे ,किस से जुड़े हुए थे ,उनकी गाड़ियों पर किस के झंडे लगे हुए थे, क्या लिखा हुआ था ,उन्हें किसका संरक्षण रहा ,पड़ोसी राज्य की क्या भूमिका रही ,अपराधी कहाँ के थे, उन्होंने इस वारदात को कहां अंजाम दिया , कहां बच्चों को छिपा का रखा, किस राज्य में लेकर घूमते रहे ? मैं इस बेहद संवेदनशील दुखद घटना को राजनीति का विषय भी नहीं बनाना चाहता हूँ और ना ही कोई राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप इस दुखद घटना को लेकर करना चाहता हूँ।'
 


PunjabKesari

 

लॉ एन्ड ऑर्डर को लेकर पुलिस को फ्री हैंड
सीएम ने कहा 'बच्चों का अपहरण हमारी सीमा में हुआ इसलिए हमने उन्हें सकुशल वापस लाने का पूरा प्रयास किया। यह हमारी पुलिस की जवाबदारी थी उन्हें सकुशल ढूंढ कर लाना। जिसको लेकर में निरंतर कड़े निर्देश भी देता रहा।  मैंने अभी DGP को निर्देश दिए हैं कि इन 12 दिन में पुलिस की जांच की रिपोर्ट अभी तलब करें और देखें इन 12 दिनों में पुलिस ने क्या-क्या किया ? उनकी क्या भूमिका रही ? इस मामले में लापरवाही व दोषी सामने आने पर किसी भी अधिकारी को नहीं बख्शा जाs ,चाहे छोटा हो या बड़ा। उन पर कार्रवाई करें। इस बेहद दुखद घटना में जिस भी अधिकारी की लापरवाही सामने आए उसे में बरदाश्त नहीं करूंगा।'

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!