MP में ठगी के शिकार लोगों के लिए खुशखबरी, वापस अकाउंट में आएगा पैसा

Edited By shahil sharma, Updated: 09 Feb, 2021 07:12 PM

cm shivraj announced for victims of fraud in mp

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने सभी मंत्रियों को बदलते समय के हिसाब से अपने विभागों में काम करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि आगे होने वाली बैठकों में इसका फॉलोअप लिया जाएगा। वहीं, मंत्रिमंडल की बैठक के पहले मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा की है।...

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने सभी मंत्रियों को बदलते समय के हिसाब से अपने विभागों में काम करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि आगे होने वाली बैठकों में इसका फॉलोअप लिया जाएगा।

PunjabKesari

वहीं, मंत्रिमंडल की बैठक के पहले मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि माफिया से मुक्त कराई गई जमीन और चिटफंड के नाम पर ठगे गए लोगों के पैसे को उनका पैसा वापस लौटाया जाएगा। इसके लिए प्रदेश में पैसा वापसी अभियान शुरू किया जाएगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेशभर में 1271 भू माफिया से 2000 हेक्टेयर जमीन मुक्त करवाई गई है। इसका बाजार मूल्य करीब 10 हजार करोड़ रुपये है। इसी तरह अब फ्रॉड चिटफंड कंपनियों की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई हो रही है अभी तक 50 हजार लोगों को 800 करोड़ रुपये वापस किए जा चुके हैं.

मुख्यमंत्री ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत प्रदेशभर में 9500 बच्चों को वापस लाया गया है। इसमें से 80 फीसदी बालिकाएं हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्रियों को फ्री हैंड दिया गया है सभी खुलकर काम करें और अपने-अपने विभागों में नया काम शुरू करें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!