CM शिवराज चौहान ने अफसरों को दिया निर्देश, कोरोना की लड़ाई में लागू करें IITT रणनीति

Edited By Jagdev Singh, Updated: 13 Apr, 2020 11:31 AM

cm shivraj gave instructions officers implement iitt strategy battle corona

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में कोरोना की स्थिति एवं बचाव, उपचार की व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को IITT (आईडेंटिफिकेशन, आइसोलशन, टेस्टिंग एंड ट्रीटमेंट) की रणनीति लागू करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि...

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में कोरोना की स्थिति एवं बचाव, उपचार की व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को IITT (आईडेंटिफिकेशन, आइसोलशन, टेस्टिंग एंड ट्रीटमेंट) की रणनीति लागू करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण फैले नहीं, इसके लिए संक्रमित क्षेत्रों से कोई अंदर बाहर ना आ-जा सके, प्रत्येक मरीज ठीक हो जाए, इसके लिए पूरे प्रयास किए जाएं।

मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि 14 अप्रैल के बाद प्रदेश में भारत सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार सीमित आर्थिक गतिविधियां प्रारंभ की जाएंगी। जिन जिलों में कोरोना का संक्रमण नहीं है। वहां मनरेगा के कार्य भी प्रारंभ किए जाएंगे। इसके अलावा, तेंदूपत्ता संग्रहण, महुआ तथा अन्य वनोपज संग्रहण का कार्य वनोपज समितियों के माध्यम से किया जाएगा।

सीएम ने कहा कि स्व-सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा मास्क बनाने आदि की गतिविधियां भी संचालित की जाएंगी। समूहों की महिलाओं को नरेगा योजना में आर्थिक मदद के लिए भारत सरकार से आग्रह किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि प्रदेश में किसी भी क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की बिल्कुल कमी नहीं होनी चाहिए। कहीं भी सप्लाई चेन टूटे नहीं। हॉटस्पॉट क्षेत्रों का विशेष ध्यान रखा जाए, जिससे वहां सभी आवश्यक वस्तुएं पहुंचे।

सीएम शिवराज की समीक्षा बैठक

1. मध्य प्रदेश में अभी तक कुल 8250 व्यक्तियों का कोरोना टेस्ट किया गया है, जिनमें से 6867 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव, 564 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तथा 2931 व्यक्तियों की रिपोर्ट आनी बाकी है।

2. मध्य प्रदेश में 11 अप्रैल को 1158 सैंपल्स लिए गए थे. 12 अप्रैल को 1067 की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव एवं 32 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. कोरोना से प्रदेश के 22 जिले प्रभावित हैं और 42 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।

3. इंदौर जिले में 310 मरीज, भोपाल 142, उज्जैन 14, जबलपुर 09, ग्वालियर 02, शिवपुरी 02, खरगौन 14, मुरैना 13, छिंदवाड़ा 02, बड़वानी 14, विदिशा 13, बैतूल 01, होशंगाबाद 10, श्योपुर 02, रायसेन 01, देवास 03, धार 01, खंडवा 06, सागर 01, शाजापुर 01, मंदसौर 01 तथा रतलाम में 01 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!